Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

बड़ा लक्ष्य बनाकर तैयारी करने वाले ही ऊंचाईयां छू पाते हैं : ADC हितेश कुमार

ADC-HITESH-KUMAR
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)


पलवल, 22 फरवरी। जिला परियोजना समन्वयक कार्यालय पलवल में एनएसक्यूएफ (नेशनल स्किल क्वालिफाइड फ्रेमवर्क) के अंतर्गत जिला जॉब फेयर का आयोजन गत दिवस डीपीसी कार्यालय में किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर अतिरिक्त उपायुक्त हितेश कुमार तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार बघेल एवं जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी आनंद सिंह मौजूद रहे।

कार्यक्रम के संयोजक एवं समग्र शिक्षा पलवल के जिला परियोजना समन्वयक सुखबीर सिंह तंवर रहे। इस मेले में जिन विद्यार्थियों ने वर्ष 2021-22 में कक्षा 12वीं उत्तीर्ण कर ली तथा वर्तमान वर्ष 2022-23 के विद्यार्थियों ने भाग लिया। मेले में 12 स्किल में 45 स्कूलों के करीब 400 स्कूली विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिला परियोजना समन्वयक सुखबीर सिंह तंवर के मार्गदर्शन में यह पहला जिला स्तरीय जॉब मेला था, जिसमें लगभग 20 कंपनियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिरिक्त उपायुक्त हितेश कुमार ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जिन बच्चों का इस मेले के माध्यम से कंपनियों में चयन हो जाए वह कंपनियों में अपना शत प्रतिशत योगदान देने का कार्य करें और वे अपनी शिक्षा को निरंतर जारी रखें, क्योंकि जो व्यक्ति हर दिन सीखता है वही आगे बढ़ता है। उन्होंने कहा कि लक्ष्य बड़ा रखें। अगर बड़ा लक्ष्य निर्धारित करके तैयारी की जाए, तो निश्चित ही आप भविष्य में ऊंचाइयों को छू पाएंगे। उन्होंने बच्चों को कैरियर काउंसलिंग के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार बघेल ने भी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें व्यवसायिक शिक्षा जरूर ग्रहण करनी चाहिए, ताकि अपने आप को स्किलफुल बनाकर आगे रोजगार के अवसरों को प्राप्त किया जा सके।

इस अवसर पर जिला परियोजना समन्वयक सुखबीर सिंह ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिरिक्त उपायुक्त हितेश कुमार को स्मृति चिन्ह देकर मेले में पधारने पर उनका धन्यवाद व आभार व्यक्त किया। इसके साथ-साथ उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी व जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी पलवल, खंड शिक्षा अधिकारी होडल को भी स्मृति चिन्ह देकर उनका आभार व्यक्त किया। 

इस अवसर पर  हरेंद्र, सुमित, उमेश, राणा, प्रीतम कुमार, राकेश बालियान, अनुपम मलिक, चंद्र प्रकाश, रामवीर, संदीप पाराशर, पूनम भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डा. योगेंद्र सिंह ने किया।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Palwal News

Post A Comment:

0 comments: