उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग के अधिकारी जिला के विभिन्न क्षेत्रों का सर्वे कर कलेक्टर रेट के लिए डाटा एकत्रित करें।
एडीसी हितेश कुमार ने कहा कि कलेक्टर रेट निर्धारित करने के लिए जिला स्तर के साथ-साथ तहसील स्तर पर भी कमेटी का गठन किया जाना है। अधिकारी जिला के विभिन्न शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में कॉलोनी वाइज, एरियावाइज तथा जमीनवाइज सर्वे करें।
एडीसी ने सभी संबंधित अधिकारियों से कलेक्टर रेट को रिवाइज करने की दिशा में किए जाने वाले कार्य के संबंध में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि अधिकारी आगामी बैठक से पूर्व कलेक्टर रेट निर्धारण के लिए सर्वे का कार्य करके डाटा एकत्रित कर लें।
एसडीएम डा. चिनार तथा एसडीएम लक्ष्मीनारायण बैठक से वर्चुअल माध्यम से जुडे। इस अवसर पर एसडीएम शशि वसुंधरा, जिला राजस्व अधिकारी नरेश जोवल, नगर परिषद पलवल के कार्यकारी अभियंता सतपाल सहित संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments: