फरीदाबाद, 31 दिसम्बर। एडीसी अपराजिता ने सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में चिरायु योजना के लाभार्थियों को आह्वïन करते हुए कहा है कि वे नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर अपना पंजीकरण जल्द से जल्द करवाना सुनिश्चित करें, ताकि उन्हें मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा घोषित हरियाणा चिरायु योजना का लाभ मिल सके।
उन्होंने बताया कि जिला फरीदाबाद में डीसी विक्रम सिंह के कुशल मार्गदर्शन में सरकार द्वारा एक लाख 80 हजार रुपये से कम वार्षिक आय वाले परिवारों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत योजना का लाभ देने का निर्णय लिया है। अब इन परिवारों को 5 लाख रुपये वार्षिक स्वास्थ्य बीमा की सुविधा मिलेगी। वहीं उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा अंत्योदय परिवारों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार द्वारा जारी की गई आयुष्मान योजना का लाभ दिया जा रहा है।
सभी लाभपात्र अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर या अटल सर्विस सेंटर पर जाकर पंजीकरण करवाये। पंजीकरण के लिए लाभार्थी अपना परिवार पहचान पत्र, आधार कार्ड व मोबाइल साथ लेकर जाये। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान भारत चिरायु हरियाणा सरकार का फ्लैगशिप कार्यक्रम है, जिसका पात्र लाभार्थियों को त्वरित लाभ प्रदान किया जाएगा। वहीं वर्ष में दो स्वास्थ्य जांच भी की जाएगी।
Post A Comment:
0 comments: