Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

गुरूदारा श्री गुरू सिंह सभा जवाहर कालोनी फरीदाबाद के पुनः प्रधान बने सरदार कुलवंत सिंह

Jawahar-Colony-Gurudwara
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

Faridabad- फरीदाबाद की जवाहर कालोनी का गुरूदारा श्री गुरू सिंह सभा कई दिनों से चर्चा का विषय बना हुआ है दरसल मामला यह था कि जवाहर कालोनी गुरूदारा श्री गुरू सिंह सभा के वर्ष 2017 से सरदार श्री कुलंवत सिंह प्रधान चुने गए थे। वर्ष 2017 से लेकर प्रधान सरदार कुलवंत सिंह एंव उनकी कार्यकारणी लगातार गुरू धर की सेवा कर रही है। प्रधान सरदार कुलवंत सिंह ने बताया की कुछ लोगो ने गुरूदारे में राजनीति करनी चाही लेकिन जिस पर गुरू का आशीर्वाद हो जीत उसी की होती है। प्रधान सरदार कुलवंत सिंह ने बताया कि कुछ लोगो ने झूठी शिकायत करके गुरू धर में एडमीस्टेरर बिठा दिया और यह काफी शर्म कीबात थी गुरू धर में एडमीस्टेरर बैठाना पडा लेकिन जिसपर गुरू का हाथ हो उसका कोई क्या बिगाड सकता है। कुछ राजनीतिक लोग खुद ही एडमिनिस्ट्रेटर के द्वारा चुनाव की मांग करते हैं वह एडमिनिस्ट्रेटर द्वारा चुनाव संपन्न होने पर उनके फैसले को भी मानने को तैयार नही थे बार-2 गुरू धर के बाहर महौल खराब करने की कोशिश की गई। उसके बाद गुरू धर के मामले को न्यायलय में ले जाया गया जोकि काफी दुखद था। लेकिन आज सच की जीत हुई न्यायलय ने सरदार कुलवंत सिंह जी के पक्ष में फैसला सुनाया। 

 एडमिनिस्ट्रेटर द्वारा चुनाव कराने के उपरांत सरदार कुलंवत सिंह प्रधान व श्री करनेल सिंह जी का सेक्रेटरी के रूप में चुनाव सर्वसम्मति से हुआ पूरी चुनाव पर रजिस्ट्रार ऑफ सोसाइटी फरीदाबाद ने भी सही ठहराया व अपनी सहमति भी प्रदान की। सरदार कुलवंत सिंह पुन: गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा जवाहर कॉलोनी के प्रधान पद पर रहेंगे,  नई गवर्निंग बॉडी का भी गठन किया गया जिसमें सरदार सतपाल सिंह जी को सीनियर वाइस प्रेसिडेंट बनाया गया सरदार बहादुर सिंह जी को वाइस प्रेसिडेंट सरदार सत्येंद्र सिंह जी को कैशियर सरदार बलजिंदर सिंह विरदी जी को जॉइंट सेक्रेटरी  व सरदार जगतार सिंह जी को जत्थेदार, सरदार रणजीत सिंह जी को उप जत्थेदार के रूप में नई कार्यकारिणी को भी मान्यता दे दी गई है सरदार कुलवंत सिंह जी प्रधान जी के पिछले कार्यकाल के दौरान ही गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा की नई बिल्डिंग का काम संपन्न हुआ था एयर कंडीशन गुरुद्वारा दरबार हाल, व गुरुद्वारे की बसेमेंट् मे कार पार्किंग व शहीद श्री मोतीलाल मेहरा लंगर हाल  तथा गुरुद्वारा साहिब में गुरु नानक चैरिटेबल हॉस्पिटल जो 7 बेड का हस्पताल है भी उनके पिछले कार्यकाल में संपन्न हुआ था

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: