Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

रक्तदान है महादान, हमें अधिक से अधिक रक्तदान करना चाहिए- केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर

krishan-pal-gurjar-haryana-bjp
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)
krishan-pal-gurjar-haryana-bjp

फरीदाबाद,13 नवंबर। बल्लभगढ़ स्थित अग्रवाल धर्मशाला में पंजाबी समिति बल्लभगढ़ द्वारा रविवार को आठवां विशाल रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए केंद्रीय ऊर्जा एवं भारी उद्योग राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। ऐसे में हमें अधिक से अधिक रक्तदान करना चाहिए ताकि यह समय पर जरूरतमंदों के काम आ सके। उन्होंने कहा कि इस विशाल रक्तदान शिविर में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और पंजाबी सेवा समिति मानव समाज में बढ़-चढ़कर आगे आईं हैं। मैं सभी पदाधिकारियों और सदस्य गणों को बधाई देता हूंँ !

प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा पिछले अनेक वर्षों से पंजाबी सेवा समिति जरूरतमंद रोगियों को रक्तदान कराके बहुत ही विशेष कार्य कर रही है। यह रक्तदान शिविर जिसमें रक्तदाताओं के लिए उन्होंने कहा की रक्त की एक एक बूंद कीमती है। उन्होंने सभी रक्तदाताओ का मनोबल बढ़ाया ! ज्योति छाबड़ा ने बताया कि, समिति द्वारा पहला शिविर 2015 में आयोजित किया था। श्री छाबड़ा के अनुसार वर्ष 2015 में 151 यूनिट वर्ष 2016 में 200 यूनिट वर्ष 2017 में 225 यूनिट वर्ष 2018 में 251 यूनिट वर्ष 2019 में 275 यूनिट वर्ष 2020 में 372 यूनिट वर्ष 2021 में 311 यूनिट रक्त एकत्रित कर संस्था ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की थी। 

उसी कड़ी में इस बार भी समिति द्वारा 312 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। जो कि, अपने आप में एक मिसाल है। इस शिविर में महिला एवं पुरुष व युवाओं व बुजुर्गों ने बढ़-चढ़ कर रक्तदान किया। शिविर में रोटरी ब्लड बैंक व बादशाह खान अस्पताल (बी.के. ब्लड बैंक) फरीदाबाद व पवन अस्पताल ब्लड सेंटर का सहयोग रहा। इस शिविर में फरीदाबाद के सी एम ओ श्री विनय गुप्ता भी उपस्थित रहे। पंजाबी सेवा समिति पिछले 8 सालों से मानव हित में विशेष कार्य कर रही है। यह सभी बधाई के पात्र हैं। इस मौके पर समिति के पदाधिकारियों ने फूल बुक्के व शाल ओड़ा कर दोनों मंत्रियों का स्वागत किया व स्मृति चिन्ह भेंट किये।


इस मौके पर शिविर में आये हुये अन्य अतिथियों का भी स्वागत किया गया। इस रक्तदान शिविर में हिमांशु, गिरधर, संजय हंस, दयानंद विरमानी, आशा अरोड़ा, सोनिया, पूनम, भानू, रोमिता सहित 312 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। समिति के प्रधान प्रेम खट्टर ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि, यह समिति का 8वां विशाल रक्तदान शिविर है। जिसमें समिति द्वारा 312 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। हमारा लक्ष्य हर साल ज्यादा से ज्यादा रक्त एकत्रित करने का होता है।  

रक्तदाताओं द्वारा दिये इस अमूलय रक्त किसी जरूरतमंद के काम आ सके यही समिति का मुख्य उददेश्य है। इस मौके पर समिति के मुख्य संरक्षक बसंत विरमानी ने रक्तदान महादान के कार्य के सफल आयोजन पर सभी सदस्यों को बधाई दी व उत्साह बढ़ाया । समिति के महासचिव ज्योति छाबड़ा ने बताया कि, सभी के सहयोग से यह शिविर आयोजित किया जाता है। इसके साथ साथ हमारी समिति द्वारा जरूरतमंदों को कंबल बांटना, शहीदों के प्रति हर साल श्रद्धांजलि के रूप में एक दीप शहीदों के नाम कार्यक्रम करना व महिलाओं और बच्चों के एवं बुर्जुगों के लिए कार्यक्रम करना, सरकार के स्वचछ अभियान में भाग लेना इत्यादि कार्य समिति द्वारा लगातार किए जा रहे हैं। इस अवसर पर एसीपी मुनीश सहगल, राम जुनेजा, दीपक चौधरी, दीपक यादव, विमल खंडेलवाल, लखन बेनीवाल, फीवा के महासचिव गुरमीत सिंह देओल, अशोक मंगला, महेश मित्तल, महेश गोयल, मनोज गोयल, पहुंचे।

समिति के चेयरमैन श्याम लाल छाबड़ा व मुख्य संरक्षक बसंत विरमानी व अन्य सदस्यों में अशोक सेठी,  वीरेंद्र मनचंदा, रोशन लाल डूडेजा, अनिल गुलाटी, विजय आर्य, मदनलाल अरोड़ा, राकेश कथूरिया, अशोक कालरा, राकेश विरमानी, वेद प्रकाश सपरा, दयानंद विरमानी, विजय विरमानी अशोक , चंद्र मनचंदा , सोहनलाल कथुरिया, रमेश छाबड़ा ,सतीश हंस मुखी दीपक कथूरिया, पप्पू बत्तरा, अशोक कालरा राकेश कथुरिया और वॉलिंटियर में शिवम, जीवेश कथूरिया सहित कई लोगों ने अपना सहयोग दिया।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: