फरीदाबाद, 26 नवंबर : हर बार की तरह इस बार भी महान् स्वतंत्रता सेनानी एवं संविधान निर्माता समिति के सदस्य चौधरी रणबीर सिंह हुड्डा 108 वी जयंती सादगी के साथ मनाई गई। सेक्टर 17 स्थित चौधरी रणबीर सिंह हुड्डा पार्क मैं आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम के आयोजक वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन सिंगला ने कहा कि चौशरी रणबीर सिंह हुड्डा महान स्वतंत्रता सेनानी, पंजाब हरियाणा-सरकार में सिंचाई मंत्री, हम सबके प्रेरणा स्त्रोत एंव संविधान की मूल प्रति पर हस्ताक्षर करने वालों में से एक हैं। वह एकमात्र ऐसे व्यक्ति हैं जो संसद व विधानसभा के सभी सदनों समेत सात भिन्न संवैधानिक सदनों के सदस्य रहे। गांधीवादी, प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष चौ. रणबीर सिंह हुड्डा जी की 108वीं जयंती के सुअवसर पर टीम लखन सिंगला के समस्त सदस्यों सहित पूर्व विधायक ललित नगर की मौजूदगी में फरीदाबाद के सेक्टर-17 स्थित चौ. रणबीर सिंह हुड्डा पार्क में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए गए।
इस मौके पर कांग्रेसी नेता लखन सिंगला ने कहा कि चौधरी रणबीर सिंह की जयंती पर आज सभी यहां एकत्रित हुए है और हर बार की तरह इस बार भी उनकी जयंती धूमधाम से मनाई गई। उन्होंने कहा कि वो एक महापुरुष, किसान नेता और जनायक थे। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के पिता एवं सांसद दीपेंद्र हुड्डा के दादा जी है। उनके नाम से बना सेक्टर 17 स्थित चौधरी रणबीर सिंह हुड्डा पार्क शहर की शान है, मगर अनदेखी के चलते आज पार्क दुर्दशा झेल रहा हूं। पूर्व विधायक तिगांव ललित नागर ने चौधरी रणवीर सिंह की जयंती के अवसर पर नमन किया और कहा कि ऐसे महापुरुष थे, जिनका देश की आजादी में अतुलनीय योगदान गई। हाल में पंच सरपंच चुनकर आए लोगों को बधाई दी और जनता के हित में कार्य करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत के चुनाव में अधिकतर भाजपा समर्थित उम्मीदवारों की हार हुई है। भाजपा केवल धर्म के नाम पर राजनीति करती है विकास कार्यों के नाम पर के झोले में कुछ भी नहीं है। जनता महंगाई एवं भ्रष्टाचार से पूरी तरह त्रस्त है। उन्होंने कहा कि गांव में भाजपा के खिलाफ लहर चल चुकी है और आने वाले समय में निश्चित रूप से कांग्रेस जीतेगी।
इस मौके पर मुख्य रूप से पूर्व पार्षद अनिल शर्मा, पूर्व पार्षद रोहित सिंगला, पूर्व चेयरमैन बालकिशन वशिष्ठ, जिला अध्यक्ष सेवादल ओ पी भाटी, करमबीर खटाना, जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस नितिन सिंगला , गुलाब सिंह गुड्डू, जिला अध्यक्ष एनएसयूआई किशन चौहान, लाला शर्मा, हरिलाल गुप्ता, सोनू मौर्या, चंद्रपाल, प्रीतम गुज्जर, सतवीर गुज्जर, विजय कुमार, सोनू, किशन, विमल ठाकुर, कपूरचंद अग्रवाल, सतीश ठाकुर (बंटी) सुमित खंडेलवाल, सचिन, रचना भसीन, खुशबू खान, राव सुरेंद्र, रमेश गौतम, आकाश सैनी, लाला सैनी, संतलाल, सलीम, आफताब, शिवम पांडे, दुर्गा, सुमंत ठाकुर, रहमान, निशांत ठाकुर, नजर मोहमद, परदीप कुमार, शिव गुप्ता, कपिल जैन, रहीस खुरेशी और अन्य साथी उपस्तीथ थे।
Post A Comment:
0 comments: