फरीदाबाद- बल्लभगढ़ सेक्टर 7 पार्क के पास करीब 34 वर्षीय महिला का शव मिला है। थाना सेक्टर 8 में हत्या का मुकदमा किया दर्ज किया गया है। सूचना मिलते ही डीसीपी बल्लभगढ़ कुशल सिंह, एसीपी सिटी बल्लभगढ़ मुनीश सहगल, थाना प्रबंधक सेक्टर 8 व चौकी प्रभारी व क्राइम ब्रांच की टीमें और एफएसएल टीम के साथ पहुंचकर मौके का मुआयना किया। चर्चाएं हैं कि महिला के साथ दरिंगदगी की गई है।
पुलिस द्वारा मृतक महिला की पहचान की जा रही है, महिला के दाहिने हाथ पर RM* व दोनों कलाइयों पर ॐ गुदा हुआ है। महिला की पहचान की अपील की जा रही है। मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए बीके अस्पताल पहुंचाया गया है। और मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम किया जाएगा , डीसीपी बल्लभगढ़ कुशल सिंह ने मामले में त्वरित कार्रवाई कर आरापी को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए
क्राइम ब्रांच व थाना पुलिस द्वारा घटनास्थल के आसपास की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है पुलिस को कुछ सुराग मिले हैं घटनास्थल के आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।
Post A Comment:
0 comments: