Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

फरीदाबाद में अवैध कालोनी काट रहे थे दिल्ली के सेठ , चल गया बुलडोजर

Faridabad-News-13-Oct
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 

फरीदाबाद, 13 अक्टूबर। राजेन्द्र टी शर्मा  ने बताया कि जिला नगर योजनाकार, इंफोर्समेंट एंड विजिलेंस, फरीदाबाद द्वारा गांव बसेलवा की राजस्व संपदा के खसरा नंबर 29 // 21, 22 / 1, 22/2, 32// 1/1, 1/2, 10, 11. 20/2 जो कि सेक्टर-87-88, डिवाइडिंग रोड पर श्रद्धा मंदिर स्कूल के साथ लगभग 4.5 एकड़ में कच्चे रास्ते बिछाकर प्रारम्भिक स्तर पर अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी. में जिला प्रशासन की मदद से तोडफोड की कार्यवाही अमल में लाई गई। तोडफोड की कार्यवाही के दौरान अवैध कालोनी में बनाये गये रोड नेटवर्क को नेस्तनाबूत कर दिया गया। उक्त कालोनी में पहले भी दिनांक 29.09.2022 को तोडफोड की कार्यवाही अमल में लाई जा चुकी थी।

राजेन्द्र टी शर्मा ने बताया कि यह कालोनी सतीश गुप्ता व नरेश गुप्ता, निवासी नई दिल्ली द्वारा काटी जा रही है जो कि कालोनी का लेआउट प्लान बनाकर प्लॉट बेचने बारे प्रचार किया जा रहा है। विभाग द्वारा की जा रही तोड़फोड़ में और सख्ती बरती जायेगी ताकि अवैध कालोनी काटने व उसमें निर्माण करने वाले मंसूबे पूरे न हो सकें और समय रहते पनप रहे अवैध निर्माण को तोड़ा जा सके। यहाँ यह भी बताया जाता है कि सभी अवैध कालोनियों में जन साधारण को जागरूक करने के लिए चेतावनी बोर्ड भी लगवाये जा रहे हैं। अतः आम जनता से अनुरोध है कि अवैध कॉलोनियों में भू माफियाओं के बहकावे में आकर प्लॉट ना खरीदें व अपनी मेहनत की कमाई को बरबाद ना होने दें क्योंकि अवैध कालोनी में सरकार द्वारा किसी भी प्रकार की सुविधा नहीं दी जाती है। कोई भी अवैध कालोनी / निर्माण करने से पहले सरकार से नियमानुसार अनुमति लें। अवैध कालोनी / निर्माण को किसी भी समय अधिनियम के प्रावधान में गिराया जा सकता है। इसके अतिरिक्त संबंधित राजस्व अधिकारी को भी उक्त भूमि में रजिस्ट्री इत्यादि न करने हेतु आवश्यक हिदायत दी गई है। तोडफोड की कार्यवाही के दौरान श्री राजेंद्र टी. शर्मा, जिला नगर योजनाकार-कम- ड्यूटी मजिस्ट्रेट, इंचार्ज थाना इंचार्ज खेड़ी पुल, ओमप्रकाश जे.ई. सहित भारी पुलिस बल मौजूद था।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: