Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

नशे के खिलाफ सामाजिक आंदोलन चलाने की जरुरत : डॉ.अर्पित जैन SP Sirsa

Sirsa-News
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 सिरसा, 26 जून। अंतर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस के उपलक्ष्य में सिरसा पुलिस की ओर से '' नशे को छोड़,मैराथन दौड़ " का आयोजन किया गया। जिसमें नगर की विभिन्न सामाजिक, धार्मिक, शैक्षणिक, व्यापारिक व अन्य संस्थाओं के सैकड़ों लोगों ने भागीदारी की। टाऊन पार्क से मैराथन का आयोजन किया गया, जोकि विभिन्न बाजारों से होते हुए भगत सिंह चौक पर पहुंची। नशे के खिलाफ आयोजित की गई इस मैराथन में बड़ी संख्या में महिलाओं व बच्चों ने भी हिस्सा लिया और नशे के खात्मे के लिए प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की।

भगत सिंह चौक पर उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक डा. अर्पित जैन ने कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है और इस बुराई को समाज से मिटाने के लिए समाज के प्रत्येक व्यक्ति को अपनी भूमिका निभानी होगी। प्रत्येक नागरिक को अपनी गली, मोहल्ले तथा गांव की पूरी जिम्मेवारी लेकर ये प्रण लेना होगा कि न तो वह नशा करेगा और न ही किसी को नशा करने देगा,तभी हम नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पूरी तरह  सफल हो पाएंगे। उन्होंने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि नशे की वजह से युवा बर्बाद हो रहा है और लगातार अपराध की और अग्रसर हो रहा है। 

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिला पुलिस अपने स्तर पर नशे के खिलाफ लगातार प्रयासरत है और नशा तस्करों की धरपकड़ कर रही है। इसके साथ ही पुलिस द्वारा नशा तस्करों को संरक्षण देने वालों व उनकी पैरवी करने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि हर साल 26 जून को दुनिया भर में अंतर्राष्ट्रीय ''नशा निषेध" दिवस के रूप में मनाया जाता है। संयुक्त राष्ट्र ने इस दिवस की स्थापना वर्ष 1987 में की थी जिसका उद्देश्य लोगों को नशे से मुक्त करवाना तथा उन्हें जागरूक करना है। उन्होंने जिलावासियों से आह्वान किया कि वे नशे के खात्मे के लिए आगे आए। क्योंकि जनजागरण से ही इस सामाजिक बुराई का खात्मा किया जा सकता है। इससे पूर्व के.एल. थियेटर की ओर से नशे पर चोट करती हुई लघु नाटिका प्रस्तुत की गई। के.एल. थियेटर के डायरेक्टर कर्ण लड्ढा व उनकी टीम ने उपस्थितजनों को झकझोर दिया। इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक आर्यन चौधरी व आईएमए के प्रधान डा. आशीष खुराना ने '' नशे को छोड़,मैराथन दौड़ " अंकित टी-शर्ट लांच की। इस मौके पर डीएसपी आर्यन चौधरी के अलावा सिविल लाइन सिरसा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अमित बैनीवाल,महिला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मंजु सिंह,यातायात पुलिस प्रभारी इंस्पेक्टर बहादुर सिंह,थाना शहर प्रभारी सब इंस्पेक्टर बनवारी लाल के अलावा अन्य पुलिस अधिकारी व जवान उपस्थित थे।नशे के खिलाफ पुलिस अधीक्षक डा. अर्पित जैन द्वारा चलाए जा रहे '' आपरेशन क्लीन " को लेकर विभिन्न संस्थाओं की ओर से पुलिस अधीक्षक को शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया गया।श्री बालाजी परिवार की ओर से समाजसेवी गोपाल सर्राफ,गोपाल कृष्ण, राजकुमार चौधरी,महेश कुमार व अन्य लोगों ने पुलिस अधिक्षक को सम्मानित किया।व्यापार मंडल की ओर से प्रधान हीरालाल शर्मा,तेरापंथ युवा सभा की ओर से देवेंद्र जैन,श्री गौशाला की ओर से प्रेम कंदोई,अग्रसेन चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से प्रधान अनिल गनेरीवाला,आई.एम.ए. की ओर से प्रधान डा. आशीष खुराना व डा. मंदीप गर्ग तथा समर्पण वेल्फेयर ट्रस्ट की ओर से अमित लड्डा व उनकी टीम ने पुलिस अधीक्षक को स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana-news

Post A Comment:

0 comments: