Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

आजादी का अमृत महोत्सव पर फरीदाबाद में डकैत नाटक का सफल मंचन

Faridabad-Drama-News
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 

फरीदाबाद, थर्डबेल फाउंडेशन, जिला प्रशासन, हरियाणा कला परिषद के सहयोग से पहला थियेटर फेस्टिवल आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में कर रहा है। नाटक फेस्टिवल के दूसरे दिन सेक्टर 12 स्थित कनवेंशन सेंटर में सुंदर लाल छाबड़ा द्वारा निर्देशित उजबक राजा और डकैत नाटक का मंचन किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के विधायक नरेंद्र गुप्ता मुख्य रूप से मौजूद थे। उन्होंने नाटक देख कलाकरों का हौंसला बढ़ाया और कहा कि इस तरह से रंगमंचीय कार्यक्रम हमेशा होते रहने चाहिए। इस दौरान शहर के वरिष्ठ रंगकर्मियों को सम्मानित किया गया।

उजबक राजा और डकैत का निर्देशन सुंदर लाल छाबड़ा ने किया। उन्होंने बताया कि नाटक व्यंग है जो हैन्स क्रिश्चियन एंडरसन की प्रसिद्व कथा द एंपेरर्स न्यू क्लोथ्स पर आधारित है। इसमें एक राजा की कहानी दिखाई है जो अपनी भोग विलासिता के सामने प्रजा को कुछ भी नहीं समझता है। एक दिन उसे सूचना मिलती है कि खंडाला के सम्राट देशबंधु उसके राज्य में आने वाले हैं। ये खबर सुनते ही उसने राज्य को सजाने के लिए आदेश दिये। वहीं वह अपने खुद के कपड़े सिलवाने के लिए देश के अलग अलग राज्यों से दर्जियों को बुलाता है। लेकिन सभी दर्जियों के डिजाइन को वह फेल कर देता है। इसके बाद दो लोग उसके पास आते हैं और उसे कपड़ों के बेहतरीन डिजाइन दिखाते हैं जबकि वह दो शख्स दर्जी नहीं होते हैं। इन दोनों के झांसे में आकर राजा उन्हें कपड़े सिलने के लिए बोल देता है लेकिन साथ ही दोनों शख्स राज्य के खजानें को भी लूटते रहते हैं। व्यंगात्मक तरीके से नाटक को पेश किया गया जिसकी लोगों ने खूब सराहना की। अंत में नाटक ये संदेश देता है कि अपने स्वेदेशी वस्तुओं पर विश्वावस करना चाहिए। नाटक का मंचन मुखामुखम मंच द्वारा प्रस्तुत किया गया जिसमें मुख्य किरदारों में सुप्रिया छाबड़ा, माला पटेल सिंह, तरूण मागो, आदर्श चतुर्वेदी, धनंजय शर्मा, अमन गुप्ता, पियूष भिडोला, राघव मिश्रा, रवि कुमार गिरी, शरद, संदीप कुमार, अभिषेक सेंगर, दीपक गुप्ता, अरशद सिद्दिकी व प्रेरणा ने अपनी कला से लोगों को खूब हंसाया। थर्डबेल फाउंडेशन के चेयरमैन आदित्य कृष्ण मोहन ने बताया कि फेस्टिवल के तीसरे दिन 10 मई को कल्चरल विंग द्वारा बंटवारा नाटक का मंचन किया जाएगा। मंच का संचालन अभिषेक देशवाल ने किया।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: