Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

AAP में शामिल होने के बाद बोले फरीदाबाद के ठाकुर, राजनीति में गंदगी और भ्रष्टाचार साफ़ करना है

Kamal-Singh-Tanvar-Joins-AAP
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद- कल  डॉक्टर सुशील गुप्ता  , राज्यसभा सांसद एवं प्रभारी हरियाणा आम आदमी पार्टी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय महासचिव  पंकज गुप्ता , राज्यसभा सांसद  एन. डी॰ गुप्ता व स्वास्थ्य मंत्री  सत्येंद्र जैन की गरिमामयी उपस्थिति में आम आदमी पार्टी के मुख्यालय पर फरीदाबाद जिले से ठाकुर कमल सिंह तंवर एडवोकेट व  खेमी ठाकुर सरपंच गांव कुराली और सरदार आजाद सिंह ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा । 

पिछले लगभग 32 वर्षों से विभिन्न सामाजिक संगठनों व एनजीओ के माध्यम से समाज सेवा करने वाले ठाकुर कमल सिंह तंवर एडवोकेट ने कहा की राजनीतिक गंदगी और भ्रष्टाचार को साफ करने के लिए राजनीति में प्रवेश करना जरूरी है और फरीदाबाद में फैले राजनीतिक संरक्षण में भ्रष्टाचार को भी राजनीति में आकर ही रोका जा सकता है , क्योंकि हमारे द्वारा वर्षों से विभिन्न सामाजिक संगठनों के द्वारा भ्रष्टाचार और विकास के मुद्दों पर उठाई आवाज को सरकार द्वारा नजरअंदाज कर दिया जाता रहा है । इस अवसर पर हरियाणा के 4 पूर्व विधायको उमेश अग्रवाल गुड़गांव , बलवीर सिंह सैनी ,  विजेंद्र सिंह कादयान व  रविंद्र मछरौली पानीपत ने भी आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की । इस मौके पर आप आदमी पार्टी के तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे। 

 

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: