नई दिल्ली - देश में ठगी के मामले तबसे ज्यादा बढे हैं जबसे स्मार्ट फोन घर- घर पहुँच गया और वीडियो कॉलिंग की सुविधा शुरू हो गई। हरियाणा के गुरुग्राम में पुलिस ने 9 महिलाओं सहित 38 लोगों को गिरफ्तार किया है और एक बड़े फर्जी काल सेंटर का पर्दाफाश किया है। ये ठग लोगों को लोन के नाम पर फोन करते थे और लोन वापस करने के नाम पर पैसे ऐंठते थे साथ में पीड़ितों के परिजनों को न्यूड फोटो भेजकर उन्हें बदनाम करने के नाम पर ठगते थे।
इन ठगों के पास से एक लाख 70 हजार रूपये, 27 लैपटॉप और 44 फोन बरामद किये गए हैं। इन लोगों ने अब तक कितने लोगों को ठगा है इसकी जांच जारी है। आपको बता दें कि वीडियो कलिंग के कई तरह के बहाने अब सामने आ रहे हैं जिनमे कुछ महिलाएं अचानक न्यूड हो जाती हैं और उधर से वीडियो बना लिया जाता है अगर इधर से ज़रा सी भी लापरवाही हुई तो?? इसलिए अगर ऐसे वीडियो काल आये तो सावधान रहें अपने कपडे न उतारें।
Post A Comment:
0 comments: