Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

सरसों की खरीद आज से चालू, गेहूं, चने व जाैं की खरीद 1 अप्रैल से होगी

Conversion-from-the-purchase-of-soma-the-purchase-of-gram-weight-will-be-done-from-April-1
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)
Conversion-from-the-purchase-of-soma-the-purchase-of-gram-weight-will-be-done-from-April-1

चण्डीगढ: हरियाणा में रबी खरीद सीजन के दौरान गेहूं, चने व जाैं की खरीद 01 अप्रैल से आरम्भ होगी जबकि सरसों की खरीद आज से आरम्भ हो चुकी है। इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रवक्ता ने बताया कि भारत सरकार के निर्णय अनुसार गेहूं की खरीद की अवधि 01 अप्रैल 2022 से 15 मई 2022 तक रहेगी । चने व जौ की खरीद भी 01 अप्रैल 2022 से आरम्भ होगी तथा सरसों की खरीद आज से आरम्भ हो चुकी है । उन्होंने बताया कि रबी खरीद सीजन 2022-23 के दौरान प्रदेश में गेहूं की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए 398, चने के लिए 11, जौं के लिए 25 तथा सरसों के लिए 93 मण्डियां व खरीद केन्द्र खोले गए हैं । उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा रबी फसलों के मापदण्ड रबी खरीद सीजन वर्ष 2021-22 वाले ही रखे गए है । खरीद के लिए आवश्यक सभी प्रबंध सीजन आरम्भ होने से पूर्व कर लिए जाएंगे ।

उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा रबी खरीद सीजन 2022-23 के लिए गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2015/- रूपये प्रति क्विंटल , चने का न्यूनतम समर्थन मूल्य 5230/-रूपये प्रति क्विंटल , जौ का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1635/-रूपये प्रति क्विंटल तथा सरसों का न्यूनतम समर्थन मूल्य 5050/- रूपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है । गेहूं की खरीद खाद्य विभाग , हैफड , हरियाणा वेयर हाउसिंग कोरपोरेशन तथा भारतीय खाद्य निगम द्वारा की जाएगी । जबकि चने की खरीद हैफड द्वारा , सरसों की खरीद हैफड व हरियाणा वेयरहाउसिंग कोरपोरेशन द्वारा तथा जौ की खरीद खाद्य विभाग , हैफड तथा हरियाणा वेयर हाउसिंग कोरपोरेशन द्वारा की जाएगी।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

haryana

Haryana News

india

India News

Post A Comment:

0 comments: