नई दिल्ली- उत्तर प्रदेश के लखनऊ में महिला कांस्टेबल रूचि सिंह की हत्या का मामला स्थानीय पुलिस ने सुलझा लिया है। नायब तहसीलदार ने ही रूचि की हत्या की थी। ये वही फेसबुक वाला मामला है जिसमे रूचि और तहसीलदार की दोस्ती हुई थी। एक दिन पहले महिला सिपाही का शव नाले में मिला था जिसके बाद उसके दोस्त तहसीलदार को हिरासत में लेकर पूंछतांछ की गई। अब इस हत्या के आरोप में तहसीलदार सहित दो लोग गिरफ्तार किये गए हैं।
गिरफ्तार किए गए तहसीलदार के अनुसार, फेसबुक के जरिए रुचि से उसकी दोस्ती हुई थी। दोनों के बीच गहरे संबंध थे,रुचि पहले से ही विवाहित थी, फिर वह लगातार तहसीलदार पर शादी करने का दबाव बना रही थी। तहसीलदार की पत्नी को भी इस बात का पता था। जब रूचि से तहसीलदार ज्यादा परेशान रहने लगा तो उसने अपनी पत्नी से कहा कि मैं उससे पीछा छुड़ाना चाहता हूँ फिर पति-पत्नी ने मिलकर रूचि को ठिकाने लगाने के बारे में सोंच लिया। 12 फरवरी को रूचि को नशीली दवाइयों की भारी डोज देकर उसका मुँह दबा दिया और शव नाले में फेंक दिया। इस मामले में तहसीलदार की पत्नी भी गिरफ्तार हुई है।
#Lucknow लखनऊ में महिला आरक्षी की हत्या का खुलासा
— News World India (@NewsNwi) February 21, 2022
हत्याकांड में शामिल तहसीलदार समेत 3 आरोपी गिरफ्तार
प्रतापगढ़ जिले के रानीगंज तहसील में तैनात तहसीलदार पद्मेश श्रीवास्तव अरेस्ट पुलिस ने साथी नामवर सिंह तहसीलदार की पत्नी प्रगति को भी किया गिरफ्तार pic.twitter.com/tS9oCUeUix
Post A Comment:
0 comments: