नई दिल्ली- उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कल से अगर कोई सबसे ज्यादा सुर्ख़ियों में है तो वो मोहनलाल गंज के एक बूथ की पीठासीन अधिकारी रीना द्विवेदी उर्फ़ पीली साड़ी वाली मैडम हैं। गूगल पर बड़े-से बड़े नेता से ज्यादा उन्हें सर्च किया जा रहा है। सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर सबसे ज्यादा उनकी खबरें पढ़ी जा रहीं हैं।
रीना द्विवेदी जिस बूथ नंबर 114 पर ड्यूटी पर तैनात हैं वो बूथ रिकार्ड बनाता जा रहा है। चार घंटे में ही उस बूथ पर 50 प्रतिशत मतदान हो गया था। बताया जा रहा है कि दोपहर तीन बजे तक उस बूथ पर 65 फीसदी से ज्यादा मतदान हो चुका है। कहा जा रहा है कि आंकड़ा 80 फीसदी से ज्यादा का आ सकता है और बूथ नंबर 114 पर मतदान का रिकार्ड भी बन सकता है। आपको बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनावों में पीली साड़ी वाली मैडम की तस्वीरें वायरल हुई थीं उस समय भी वो सुर्ख़ियों में थीं। इस चुनाव में वो अलग लुक में दिखीं और मोहनलाल गंज विधानसभा के बूथ नंबर 114 पर ड्यूटी से रहीं हैं। सुबह ही उस बूथ पर मतदान करने वालों की लाइन लग गई थी।
Post A Comment:
0 comments: