नई दिल्ली- जिनके चाचा विधायक, सांसद मंत्री हैं उनमे से अनेक लोग जमीन पर पैर नहीं रख रहे हैं और जिनके पापा विधायक, सांसद या मंत्री हैं उनकी तो बात ही कुछ और है। लखीमपुर खीरी काण्ड में देश ने एक मंत्री के पुत्र की करतूत देखी जो इस समय जेल में हैं। अब बिहार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कहा जा रहा है कि बिहार के पर्यटन मंत्री और बीजेपी विधायक नारायण प्रसाद साह के बेटे बबलू प्रसाद की क्रिकेट खेल रहे लड़कों ने पिटाई कर दी। वो भी पश्चिम चंपारण जिले के हरदिया गांव में, जहां पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद साह का घर हैं। उन्हीं के बगीचे में स्थानीय ग्रामीणों ने मंत्री जी के बेटे सहित अन्य कर्मियों की खदेड़-खदेड़ कर पीटा। वीडियो देखें , यहाँ वीडियो में अपशब्द भी है, देखना हर किसी के लिए जरूरी नहीं है, जिसकी इच्छा हो वही देखे
ये भाजपा विधायक और @NitishKumar सरकार में मंत्री नारायण साह के शहजादे हैं। अपने ही गांव में क्रिकेट खेल रहे युवकों पर पिस्तौल तान देने की गलती की और लपेट लिए गए #Bihar #BiharNews @BJP4Bihar @RJDforIndia @yadavtejashwi pic.twitter.com/GJvjYrItki
— Alok Kumar (@dmalok) January 23, 2022
इस मामले के बाद मंत्री जी का कहना है कि जो गाड़ी वहां (घटना स्थल पर) है उस पर भाजपा का स्टिकर और किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष का बोर्ड लगा होगा लेकिन पर्यटन विभाग का स्टिकर नहीं होगा। हमारे लड़के द्वारा किसी भी तरह की फायरिंग नहीं हुई है। बदनाम करने के लिए अफवाह फैलाई जा रही है
Post A Comment:
0 comments: