Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

संतोष यादव ने अनुशासन की सभी सीमाओं को लांघा, समाज का भी किया अपमान : भड़ाना

AAP-Press-Conference-Faridabad
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 फरीदाबाद, 07 दिसम्बर। सोशल मीडिया पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने पर आम आदमी पार्टी के एनआईटी अध्यक्ष संतोष यादव को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया। मंगलवार को फरीदाबाद-गुडग़ांव रोड स्थित आम आदमी पार्टी के कार्यालय पर जिलाध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना ने पत्रकार वार्ता के दौरान यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी ऐसे कार्यकर्ताओं को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी, जो पार्टी में रहकर पार्टी विरोधी गतिविधियां करेंगे और पार्टी के अंदरूनी मामलों की जानकारी अन्य पार्टियों को देंगे। श्री भड़ाना ने कहा कि संतोष यादव ने पिछले दिनों जो ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया था, उसमें उन्होंने न केवल पार्टी अनुशासन की सभी सीमाओं को लांघा बल्कि निम्र स्तर पर उतरकर समाज का भी अपमान किया इसलिए पार्टी हाईकमान ने यह निर्णय लिया है और जल्द ही एनआईटी क्षेत्र से नए अध्यक्ष का ऐलान कर दिया जाएगा। 

आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना ने कहा कि आम आदमी पार्टी आम लोगों की पार्टी है और जो कार्यकर्ता इस पार्टी में मेहनत से कार्य करेगा, उसका सम्मान होगा और जो कार्यकर्ता अपने आपको पार्टी से ऊंचा समझेगा, उसके खिलाफ कार्यवाही होगी। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का संगठन पूरी तरह से फरीदाबाद में मजबूती की ओर बढ़ रहा है और आने वाले नगर निगम चुनावों में पार्टी सिम्बल पर चुनाव लडऩे की भी रणनीति बना रही है। श्री भड़ाना ने कहा कि पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों में भी आम आदमी पार्टी अपने प्रत्याशी उतारेगी और पूरी मेहनत और ताकत के साथ चुनाव लड़ेगी क्योंकि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है और दिल्ली की जनता के साथ-साथ अब देश की जनता भी यह भली भांति जान चुकी है इसलिए आने वाले समय में आम आदमी पार्टी लोगों के लिए एक बेहतर विकल्प बनेगी। इस मौके पर संगठन मंत्री विनोद भाटी, जिला सचिव भीम यादव, उपाध्यक्ष रघुबर दयाल, नरेंद्र सरोहा, डी.एस. चावला, कुलदीप चावला, वीना वशिष्ठ, हंसराज दायमा, प्रवक्ता अभिषेक गोस्वामी आदि मौजूद थे।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: