Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

पूर्व विधायक टेकचंद शर्मा ने गांव अटाली में फुटबॉल खिलाडियों का हौंसला बढ़ाया

Tekchand-Sharma-Prithla
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद : 16 अक्तूबर।  गांव अटाली स्थित खेल परिसर में 10वां स्वर्गीय जितेंद्र मैमोरियल ओपन फुटबॉल टूर्नामेंट में पूर्व विधायक टेकचंद शर्मा ने खिलाडिय़ों का हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने पूर्व विधायक टेकचंद शर्मा का फूलमालाऐं डालकर व पग्डी बांधकर स्वागत किया। इस मौके पर गोर्धन पहलवान,लहरी सैनी,दुलीचंद,बलजीत,पंडित चिरंजी,सतबीर चौधरी, प्रवीन शर्मा , मॉस्टर मुकेश चौधरी, राधाचरण शर्मा, जोगन्द्र कुमार, योगेंद्र सिहं, दामोदर शर्मा, सोमदत्त शर्मा, मॉस्टर राजू ,ललित चौधरी, रामसिहं, दीपक,छुट्टïन,सुरजीत चैम्पियन,कर्मबीर चौधरी,इंद्रजीत सिहं, पंडित शिशपाल विशेष रूप से मौजूद रहे। पहला मैच भिवाडी बनाम गाजियाबाद के बीच में खेला गया। जिसमें गाजियाबाद की टीम ने पैनल्टी शूट मारकर मैच जीत लिया। दूसरा मैच कौराली बनाम दाबोड़ा के बीच खेला गया। यह मैच कौराली की टीम ने पैनल्टी शूट मारकर जीता। इसके उपरांत क्वाटर फाइनल मैच मारूती कुंज बनाम सेक्टर 12 फरीदाबाद की टीम के बीच खेला गया। यह मैच मारूती कुंज ने 2:0 से जीत लिया। दूसरा क्वाटर फाइनल मैच गाजियाबाद बनाम गढ़ी हरसरू के बीच खेला गया यह मैच गाजियाबाद ने 1:0 से जीत लिया। पूर्व विधायक टेकचंद शर्मा ने कहा कि खेलों से शारीरिक व मानसिक विकास होता है।

 खिलाडिय़ों को हमेशा खेल की भावना से खेलना चाहिए और खेल के दौरान अपना बेहत्तर खेल प्रदर्शन करना चाहिए। ग्रामीण स्तर पर आयोजित इस प्रकार के टूर्नामेंट से खिलाडियों में आगे बढऩे का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि गांव अटाली का खेलों में शुरू से ही नाम है। यहां के खिलाडिय़ों ने विभिन्न खेलों में अपनी पहचान बनाई है। शिव फुटबॉल क्लब ने फुटबॉल के गेम्स को आगे बढ़ाने के लिए अथक प्रयास किए है। हर वर्ष स्वर्गीय जितेंद्र मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का सफल आयोजन कर अपनी अलग पहचान बनाई है। खेल परिसर में फुटबॉल खिलाडियों की नई पौध तैयार की जा रही है जो आगे चलकर देश व प्रदेश का नाम रोशन करेगें।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: