फरीदाबाद - शहर के लोगों के लिए आज का दिन ऐतिहासिक दिन है। देश के तमाम शहरों के बाद आज फरीदाबाद में भी पेट्रोल के दाम 100 के पार पहुँच गया। तेल कंपनियों की ओर से आज लगातार चौथे दिन भी पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई है। आज डीजल के दाम में 29 से 36 पैसे तो वहीं पेट्रोल के दाम 25 से 33 पैसे बढ़े हैं।
आज की बढ़ोत्तरी से पेट्रोल फरीदाबाद में 100 के पार पहुँच गया जबकि नोयडा और गाजियाबाद में फिलहाल 100 के नीचे है। दिल्ली में पेट्रोल का दाम 102.39 रुपये जबकि डीजल का दाम 90.77 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 108.43 रुपये व डीजल की कीमत 98.48 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 103.07 रुपये जबकि डीजल का दाम 93.87 रुपये लीटर है। वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 100.01 रुपये लीटर है तो डीजल 95.31 रुपये लीटर है।
पेट्रोल डीजल के दाम रिकार्ड स्तर पर बढ़ने के बाद फरीदाबाद के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला ने मोदी सरकार को फेल बताया है। उन्होंने कहा कि पेट्रोल डीजल के बढे दामों के कारण जनता भयंकर मंहगाई झेल रही है लेकिन मोदी सरकार पर इसका कोई असर नहीं पड़ रहा है। जनता की परेशानी न देख वो अपने कुछ मित्रों का खजाना भरने में जुटे हुए हैं। बोले थे अच्छे दिन आएंगे लेकिन अब तक अच्छे दिन आये ही नहीं बुरे दिन आते चले जा रहे हैं। जनता घुट-घुट कर मर रही है। उन्होंने कहा कि ऐसे ही दाम बढ़ते रहे तो फरीदाबाद में कांग्रेस बड़ा प्रदर्शन करेगी।
Post A Comment:
0 comments: