Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

प्रॉपर्टी टैक्स जमा न करवाने पर नगर निगम ने सील की 38 इकाइयां

Municipal-Corporation-Sealed-Non-Deposit-Of-Property-Tax
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद, 5 अक्टूबर। प्रॉपर्टी टैक्स जमा न करने वालों पर नगर निगम प्रशासन ने शिंकजा कसना शुरू कर दिया है। क्षेत्रीयएवं कराधान अधिकारियों ने एनआईटी जोन-3, ओल्ड फरीदाबाद जोन-1 तथाबल्लभगढ़ जोन-1 और 2 में अभियान चलाकर 38 इकाईयों को सील किया जिनपर करीब 58,86,849 लाख रूपए का प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है। निग्मायुक्तयशपाल यादव के निर्देश पर फरीदाबाद नगर निगम ने संपत्ति कर के बकायेदारों परशिंकजा कसते हुए आज बकाया संपत्ति कर की वसूली करने के लिये फरीदाबाद नगर निगम कीएनआईटी जोन-3 के क्षेत्र पाली क्रेशर जोन, एनडी बलॉक तथा ई ब्लाक डबुआकालोनी की 10 इकाईयों जिनके विरूद्ध 16,59,281 लाख रूपये बकाया थे को सील करदिया। नगर निगम जोन-3 की क्षेत्रिय एवं कराधान अधिकारी सुनीता कुमारी ने बतायाकि इनमें से दो यूनिटों के बकायेदारों ने नगर निगम में आकर सीएफसी में 1,77,112लाख रूपये जमा करा दिए है। इसी प्रकार आगे भी सीलिंग की कार्यवाही जारी रहेगी।इसकेअलावा  फरीदाबाद ओल्ड जोन-1 के क्षेत्रमें पड़ने वाली 07 ईकाईयों जिनके विरूद्ध लगभग 5,67,889 लाख रूपये, बल्लभगढ़जोन-1 में 6 इकाईयों जिनके विरूद्ध लगभग 21,49,688 लाख रूपये तथाबल्लभगढ़ जोन-2 में 15 कॉमर्शियल इकाईयों जिनके विरूद्ध 15,09,991 रूपयेबकाया थे को सील किया।निगम आयुक्तने करदाताओं से अपील की है कि वह अपने-अपने बकायाजात की अदायगी तुरन्त करेंताकि निगम के राजस्व में बढ़ोतरी हो सके और शहर का विकास हो सके।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: