Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

सिपाही संदीप की मौत पर फरीदाबाद के व्यापारियों ने जताया दुख

Faridabad-People-Meet-CP
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 

फरीदाबाद। हरियाणा व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष राम जुनेजा की अध्यक्षता में व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को पुलिस कमिश्रर विकास कुमार अरोड़ा से उनके सेक्टर-21ए स्थित कार्यालय में मिला। इस दौरान व्यापारियों ने सर्वप्रथम हरिद्वार में बदमाशों की गोली लगने से शहीद हुए सिपाही संदीप के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हुए फरीदाबाद पुलिस के जवानों की जमकर प्रशंसा की। रामजुनेजा ने कहा कि फरीदाबाद पुलिस ने जिस बहादुरी से हरिद्वार जाकर लूट के चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उस घटना ने पूरे देश में जिले की पुलिस का नाम रोशन किया है और यह सब पुलिस कमिश्रर विकास कुमार अरोड़ा की कार्यकुशलता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद शहर में भी जब से श्री अरोड़ा ने पदभार संभाला है, तब से सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता हो गई है। उन्होंने कहा कि शहर की मार्किटों में भी पुलिस कर्मचारी समय-समय पर गश्त करते रहते है, जिससे असामाजिक तत्वों के हौंसले पस्त हो रहे है। 

रामजुनेजा सहित अन्य व्यापारियों ने पुलिस कमिश्रर विकास अरोड़ा से मांग रखी कि वह आगामी त्यौहारी सीजन के मद्देनजर शहर की मार्किट में लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी लगाएं और उन्हें यातायात व्यवस्था बनाएं रखने के निर्देश दे, जिस पर पुलिस कमिश्रर विकास अरोड़ा ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि पुलिस व्यापारियों को सुरक्षित माहौल उपलब्ध करवाने के साथ-साथ शहर में यातायात को भी सुचारू रखने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी। अंत में सभी व्यापारियों ने पुलिस कमिश्रर विकास अरोड़ा का फूलों के बुक्के भेंट कर आभार जताया। इस अवसर पर बल्लभगढ़ मार्केट के प्रधान प्रेम खट्टर, सेक्टर-7-10 मार्किट के प्रधान वासुदेव अरोड़ा, तिकोना पार्क मार्केट के प्रधान देवेंद्र रतड़ा, बाटा चौक मार्केट के प्रधान सागर दुआ, पांच नंबर मार्किट के प्रधान बलजीत सिंह, मार्केट नंबर दो के प्रधान हरिकृष्ण वर्मा, उपप्रधान नवनीत चावला, मार्केट नंबर एक के प्रधान विनोद आहुजा आदि मौजूद थे। 

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: