चंडीगढ़, 30 अगस्त - हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने सोमवार को कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर सैक्टर-36 के इस्काॅन के मंदिर में भगवान श्री कृष्ण की मूर्ति का जलाभिषेक कर आशीर्वाद लिया। उन्होंने इस्काॅन मंदिर में पूजा-अर्चना की और उपस्थित सभी अनुयायियों को सम्बोन्धित किया। उन्होंने कहा कि इस्काॅन संस्था विश्वस्तर पर भगवान श्री कृष्ण के संदेश को जन-जन तक पहुंचा कर भारतीय संस्कृति को समृद्ध करने का कार्य कर रही है। श्री दत्तात्रेय ने उपस्थित जनों से अपील की कि वे इस पावन पर्व पर कर्तव्य, निष्ठा अनुशासन का प्रण ले इससे हर कार्य में विजयश्री प्राप्त होगी।
उन्होंने कहा कि भगवान श्री कृष्ण ने गीता में कहा है कि जिस व्यक्ति का मन जीवन में स्थिर, शांत और संतुलित रहता है, वह व्यक्ति जीवन में प्रगति करता है। साथ ही व्यक्ति का परिवार आगे बढ़ता है। उन्होंने इस्काॅन संस्था द्वार किए गए कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने सभी को श्री कृष्ण जन्माष्टमी व इस्काॅन के संस्थापक दिव्यकृपा ए.सी. भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपदा की 125वीं जयंती के अवसर पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी। सभी के लिए सुख शान्ति, समृद्धि व अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।
Post A Comment:
0 comments: