सूत्रों की मानें तो पंचायती राज संस्थाओं जिला परिषद और शहरी स्थानीय निकाय के चुनाव अब कांग्रेस विधानसभा की तर्ज पर लड़ेगी। ये सभी चुनाव सिम्बल पर लड़े जा सकते हैं इसके लिए वरिष्ठ नेताओं व जमीनी स्तर के वर्करों से फीडबैक लिया जा चुका है। पार्टी अब भाजपा की तरह हर जिले में आफिस बनाने की तैयारी कर रही है। इसके लिए खास योजना बनाई जा रही है और संगठन के चुनाव के बाद इस पर तेजी से काम शुरू होगा।
कांग्रेस के लिए कल का दिन खास रहा जब चंडीगढ़ के सेक्टर-7 स्थित कोठी नंबर-70 पर लंबे समय के बाद इतनी रौनक देखने को मिली। हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा की मेहमाननवाजी में कांग्रेस के अधिकांश दिग्गज बुधवार को एक टेबल पर लंच करते नजर आए। बड़ी बात यह रही कि हुड्डा के इस दोपहर भोज में पार्टी के हरियाणा मामलों के प्रभारी विवेक बंसल, पार्टी प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा, पूर्व आबकारी एवं कराधान मंत्री किरण चौधरी सहित कई दिग्गज नेता एक साथ खाना खाते नजर आए।
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला और आदमपुर विधायक कुलदीप बिश्नोई लंच में नहीं पहुंचे। बेशक, हुड्डा की ओर से सभी विधायकों के अलावा पूर्व विधायकों-सांसदों व 2019 का विधानसभा चुनाव लड़ चुके प्रत्याशियों को न्योता भेजा था। हुड्डा पूरा दिन घर आए ‘मेहमानों’ की खातिरदारी करते दिखे। उनके सांसद बेटे दीपेंद्र हुड्डा भी मेहमानों की आगवानी कर रहे थे। भले ही, आयोजकों द्वारा इसे सामान्य कार्यक्रम बताया जा रहा है, लेकिन इसके बड़े राजनीतिक मायने भी निकाले जा रहे हैं।
Post A Comment:
0 comments: