फरीदाबाद- निजीकरण के मुद्दे पर जहां विपक्ष मोदी सरकार पर निशाना साध रहा है वहीं अब देश के बड़े समाजसेवी भी सरकार को घेरने लगे हैं। पदम् श्री डाक्टर ब्रम्ह दत्त ने भी निजीकरण का विरोध किया है और कहा है कि भाजपाइयों शर्म आनी चाहिए कि जो कांग्रेस सरकारों ने लाखों करोड़ रुपए की सरकारी संपत्ति बनाई थी जिसका फायदा आम जनता उठा रही थी आम लोगों को नौकरियां मिल रही थी वह बड़े मालदारों को औने पौने दामों में बेची जा रही है।
इससे आम लोगों को नौकरियां भी नहीं मिलेंगे और इन संपत्तियों का फायदा मालदार लोग उठाएंगे गरीब लोग इससे कोई फायदा नहीं उठा पाएंगे इसलिए आवाज उठाइए कि सरकारी संपत्ति ना बेची जाएं उन के काम करने में अगर कुछ कमियां हैं तो उन कमियों को दूर किया जाए और संपत्तियों का सक्रिय करके गरीब आदमियों को फायदा पहुंचाया जाए यदि वेतन भोगी भाजपा कर्मचारी ऐसे गलत कामों में भी सरकार का समर्थन करते रहे तो कल बहुत पछताएंगे और आगिमी सन्तानें उनको माफ नहीं करेंगी।
Post A Comment:
0 comments: