फरीदाबाद- पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह के निर्देश पर हाल में ही फरीदाबाद पुलिस की क्राइम ब्रांच डीएलएफ द्वारा गिरफ्तार ड्रग सरगना 50 हजार इनामी बदमाश विजेंद्र उर्फ़ लाला पुलिस रिमांड पर है और पूंछतांछ में उसने बताया कि मैं करीब 15 साल से शराब , गांजे और स्मैक का व्यापार कबाड़ी की आड़ में करता हूं। विजेंद्र ने बताया कि मैं पहले 2005 से शराब का काम करने लगा था उसके बाद कुछ साल के पश्चात मैं गांजा बेचने लगा जिनसे मैं गांजा और स्मैक खरीदता हूं निम्नलिखित है -
• शराब के पश्चात शुरू में गांजा बिहार का रहने वाला परशुराम यहां आकर देकर जाता था जो लगभग 4000/- किलो के हिसाब से गांजा देता था जिससे मैंने दो-तीन साल तक गांजा खरीदा उसके पश्चात पंचम जो बिहार का रहने वाला है और फरीदाबाद में ही रहता है जिससे मैं 6000/- किलो के हिसाब से गांजा खरीदता था
• एक लड़का दिलीप जो मुजेसर का रहने वाला है उससे भी मैं गांजा 6000/- किलो के हिसाब से खरीदता हूँ
• इसी बीच एक व्यक्ति जिसका नाम अनिल शर्मा उर्फ पंडित था उससे भी मैंने कई बार गांजा खरीदा है
• सन 2017 से मेरी मुलाकात सलीम जो बरेली का रहने वाला है से हुई और उससे मैंने स्मैक खरीदनी शुरू कर दी जो मुझे डेढ़ लाख रुपए में 100 ग्राम स्मैक देता है
• 1 साल बाद सलीम के पड़ोसी गांव का एक और लड़का जिसे मामा बोलते थे से मेरी मुलाकात हुई और मैं उससे भी समय खरीदने लगा
• 2018 में मेरी मुलाकात फरीदाबाद के नगला में रहने वाले भाटी से हुई जिससे मैं स्मैक व गांजा दोनों खरीदता हूँ
आरोपी विजेंद्र उर्फ लाला ने बताया कि उसके पास प्रॉपर्टी में कई मकान है ----
• जिनमें से सेक्टर 22 में मेरा एक मकान नंबर 206 मेरी पत्नी प्रियंका के नाम पर है
• सेक्टर 22 में ही मेरा एक मकान 603 जो मेरी मां के नाम पर है
• मेरा एक मकान सेक्टर 23 में मकान नंबर 1891 है जो मेरी पत्नी अन्नू के नाम पर है
• एक मकान मेरे नाम पर है जो संजय कॉलोनी में है जिसका मकान नंबर 1333 है जो 22 फुट रोड गली नंबर 1 में है
• मेरा एक मकान नंबर 25 जो सेक्टर 55 में मेरी पत्नी प्रियंका के नाम पर है
• इनके अलावा मेरी तीन दुकान में भी हैं जिनमें से दो दुकान जवाहर कॉलोनी में जो मेरी पत्नी अन्नू के नाम पर है और एक दुकान मेरी मां के नाम पर है जो तीनों दुकाने गुरुद्वारे के पास जवाहर कॉलोनी में है। आरोपी विजेंद्र उर्फ लाला ने बताया कि मेरे पास एक काले रंग की स्कार्पियो गाड़ी है जो मेरी पत्नी अनु के नाम पर है यह गाड़ी मैंने 2020 में ली थी। आरोपी विजेंद्र उर्फ लाला ने बताया कि मेरे पास दो स्कूटी है जिनमें से एक स्कूटी हौंडा कंपनी की है जो मेरे दोस्त से ली है और मेरी एक स्कूटी टीवीएस कंपनी की है जो मैंने अपने दोस्त अजीत के नाम से ली है।
Post A Comment:
0 comments: