Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

कहीं जरूरतमंदों को भोजन तो कहीं बेजुबानों को चारा, कोरोनाकाल में बदला खाकी का रूप 

Kurukshetra-Haryana-News
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 कुरुक्षेत्र राकेश शर्मा- कोरोना के समय हरियाणा पुलिस द्वारा संचालित रोटी बैंक शाखा कुरुक्षेत्र पिछले 3 वर्षों से नियमित रूप से प्रतिदिन जरूरतमंदों को भोजन घर घर पहुंचा रही है तो दूसरी और पिछले एक वर्ष से पशु पक्षियों के लिए भी दाना पानी की व्यवस्था में लगी हुई है. यह जानकारी रोटी बैंक शाखा कुरुक्षेत्र के वरिष्ठ उप प्रधान कर्म चंद ने दी।उन्होंने बताया कि रोटी बैंक शाखा कुरुक्षेत्र के प्रधान डॉ. अशोक कुमार वर्मा जो हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो में उप निरीक्षक हैं. वे प्रतिदिन स्वयं भोजन के प्रबंध से लेकर उसके वितरण तक की व्यवस्था कर रहे हैं।आज रोटी बैंक शाखा कुरुक्षेत्र द्वारा ईंट भट्ठे के लोगों को कोरोना से बचने बारे जागरूक किया और उन्हें आवश्यक सामग्री भी वितरित की. 

डॉ. अशोक कुमार वर्मा से बातचीत होने पर उन्होंने बताया कि इस सभी कार्य का श्रेय हरियाणा पुलिस के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीकांत जाधव साहब को जाता है जिन्होंने पुरे हरियाणा में रोटी बैंक की स्थापना की है. इस कार्य में पुलिस के जवानों से लेकर जनता के लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। बहुत अधिक लोग तो जब कोई दान करते हैं तो अपना नाम गुप्त रखने के लिए कहते हैं. डॉ. वर्मा ने कहा कि रोटी बैंक सभी असहाय, निर्धन, दिव्यांग और अनाथ बच्चों के लिए लिए कार्य कर रहा है जिसमे समय समय पर उन्हें वस्त्र, गर्म कम्बल, औषधियां, नहाने की साबुन से लेकर अन्य दैनिक उपयोगी सामान एवं सूखा राशन भी दिया जाता है. अनेक लोग रोटी बैंक से सूखा राशन लेकर जा रहे हैं. डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि लोगों की पुलिस के प्रति सोच सकारात्मक हो रही है। 

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana News

Post A Comment:

0 comments: