Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

सिद्धपीठ श्री हनुमान मन्दिर में 88 दानवीरों ने किया रक्दान 

Blood-Donation-Camp-in-Faridabad
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

Faridabad- सिद्धपीठ श्री हनुमान मन्दिर श्री सनातन धर्म महाबीर दल, महाबीर दल मार्ग, मार्किट नं. 1, के  प्रागण में जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के साथ मिलकर जिले के थेलेसिमिया-ग्रस्त बच्चों के लिए एक रक्तदान शिविर लगाया गया है जिसमें 132 रक्तदातों की जांच करवा कर कुल 88 यूनिट खून के एकत्रित हुए जोकि जरूरतमंदों को समय पर प्रशासन द्वारा उपलब्ध करवाया जाएगा। इस रक्तदान शिविर में प्रतीक जिंदल नामक नेत्रहीन ने रक्तदान कर एक बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत करते हुए आम जनमानस तक यह संदेश पहुंचाने का प्रयास किया कि रक्तदान अवश्य करना चाहिए चाहे हालात कैसे भी हों। इस मौके पर शहर भर के तमाम सम्मानित लोगों ने जहां एक ओर हमें प्रोत्साहन दिया वहीं रक्त वीरों का उत्साह भी बढ़ाया |

रकतदान शिविर में समाज के लोगों द्वारा रेडक्रॉस सोसइटी के प्रयासों की सराहना करते हुए “रक्तदान, महादान” को सार्थक किया गया इस अवसर पर प्रधान राजेश भाटिया संग संस्था सदस्य एवं रेडक्रॉस सोसइटी से सचिव श्री विकास कुमार, श्री विमल खंडेलवाल, श्री इशांक कौशिक, श्री पुरुषोत्तम सैनी संग सहयोगीगण मौजूद रहे|

अपने उद्गार व्यक्त करते हुए मंदिर के प्रधान राजेश भाटिया ने बताया कि गत दिनों में देखा गया है कि फरीदाबाद टाउन में अनेकों अनेक संस्थाएं कोरोना काल में कोरोना पीड़ितों के सहायतार्थ बढ़-चढ़कर अपने अपने स्तर पर भागीदारी निभाने की प्रयासरत रहती आई हैं। हर संस्था अपने अपने तरीके से और सामर्थ्य के हिसाब से इन सेवाओं को निभाती चली आ रही है इसी कड़ी में कुछ दिन पूर्व प्रशासन के प्रयासों से फरीदाबाद टाउन की एक संस्था श्री राम जी चैरिटेबल हॉस्पिटल सोसाइटी को कोविड सेंटर के रूप में प्रशासनिक सील हटाते हुए सशर्त आरंभ किया गया। जैसा कि बताया गया था की उपरोक्त कोविड सेंटर पर भारत सरकार की "अंतोदय" नीति के तहत कोरोना पीड़ितों को मुफ्त उपचार उपलब्ध करवाया जाएगा, लेकिन बाद में किन्हीं निजी कारणों के चलते संस्था द्वारा 3000 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से कोरोना मरीजों से उगाहे जाने लगे। कुछ लोगों की मजबूरी भरी शिकायतें मिलने उपरांत श्री सिद्धपीठ हनुमान मंदिर की आनन-फानन में एक बैठक बुलवा सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि जो भी कोरोना का मरीज श्री राम जी चैरिटेबल हॉस्पिटल सोसाइटी में अपना इलाज करवाता है और अस्पताल की तरफ से उसके वहां दाखिल होने की तस्दीक की जाती है तो ऐसे मरीजों से लिए जाने वाले 3000 रुपए प्रतिदिन का भुगतान सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर करेगा। संस्था के प्रधान राजेश भाटिया ने बताया कि, अपने स्तर पर सिद्धपीठ श्री हनुमान मन्दिर ने कोरोना काल में प्रशासन को सदा यथासंभव सहयोग प्रदान किया है|

संस्था के प्रधान श्री राजेश भाटिया संग श्री विशाल भाटिया (उपप्रधान श्री रामजी चेरिटेबल हॉस्पिटल सोसइटी), अधिवक्ता श्री सुरेंदर गेरा, अधिवक्ता श्री अतुल कपूर, श्री संजय भाटिया, श्री आनंद कांत भाटिया (अध्यक्ष, बड़खल निगरानी कमेटी), श्री अमरजीत सिंह भाटिया (अध्यक्ष, दशहरा बचाओ कमेटी),  श्री गुलशन बग्गा, श्री संजय अरोड़ा, श्री राकेश भाटिया (बन्नूवाल वेलफेयर एसोसिएशन), श्री महेश बांगा, श्री संजीव ग्रोवर, श्री भरत अरोड़ा, श्री अनीश पाल, अधिवक्ता श्री संदीप शर्मा, श्री राजेश भाटिया (प्रधान बन्नू बिरादरी), श्री रविंदर सिंह राणा, श्री चरणजीत सिंह (काले), श्री मंजीत सिंह चावला(गुरुद्वारा सिंह सभा), श्री राजेश भाटिया (कानपुर वाले), श्री राधे श्याम भाटिया, श्री सुशील भाटिया (पत्रकार), श्री राजेंदर कुमार (पत्रकार), श्री लोचन भाटिया, श्री वेद भाटिया, श्री राजन मुथरेजा, श्री हरीश भाटिया, श्री कैलाश गुगलानी, श्री मनीष चड्ढा, व् अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने शामिल होकर इस महा रक्तदान शिविर को कामयाब करवाया।

शिविर के अंत में संस्था के प्रधान राजेश भाटिया जी ने मन्दिर कार्यकारिणी व सभी सदस्यों संजय शर्मा, सुन्दर बजाज, मनोज कुमार रतड़ा, राकेश खन्ना (रिक्कू), संजीव रतड़ा, तिलक भाटिया, अनिल अरोड़ा, सचिन भाटिया (सोनू), रिंकल भाटिया,  अजय शर्मा, अमर बजाज, प्रेम बब्बर, अनुज नागपाल, विकास भाटिया (राजे), भरत कपूर, अनिल चावला, गगन अरोड़ा  इस महा रक्तदान में सदैव की भांति सहयोग करने हेतु धन्यवाद किया |

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: