नई दिल्ली - छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में लॉकडाउन के दौरान युवक को थप्पड़ मारने वाले कलेक्टर आज सुबह से ही देश के खलनायक बने हुए हैं। वीडियो वायरल होने के बाद सीएम ने उन्हें तत्काल प्रभाव से हटा दिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सूरजपुर कलेक्टर रणबीर शर्मा को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि किसी भी अधिकारी का शासकीय जीवन में इस तरह का आचरण स्वीकार्य नहीं है। इस घटना से क्षुब्ध हूं मैं नवयुवक व उनके परिजनों से खेद व्यक्त करता हूं।
इस मामले में पीड़ित युवक अमन मित्तल का कहना है कि मेरी दादी कोविड पीड़ित हैं और अस्पताल में भर्ती हैं, मैं उनके लिए खाना लेकर और ब्लड टेस्ट कराने गया था। मैं वापस आ रहा था, वहां मुझे रोका, मैं पर्ची निकाल रहा था इस दौरान मुझे डंडा मारा। मैं कलेक्टर साहब को पर्ची दिखाने गया तो बोले ठीक है जाओ। फिर मुझे बुलाया और मेरा फोन पटक दिया और मुझे थप्पड़ मारा और पुलिस वालों से भी पिटवाने लग गए। और बोले की मुझ पर एफआईआर करेंगे। मेरी गाड़ी भी ले गए।
Post A Comment:
0 comments: