नई दिल्ली -केंद्र सरकार ने 2022 तक किसानो की आय दोगुनी करने का वादा किया है लेकिन आज सोशल मीडिया पर सरकार पर तंज इसलिए कहा जा रहा है क्यू कि इफ्को ने डीएपी के दामों में अचानक 58 फीसदी बढ़ोत्तरी कर दी है। 1200 की खाद की 50 किलो की बोरी के दाम अब 1900 रूपये हो गए हैं। देखें सोशल मीडिया पर सरकार को कैसे घेर रहे है लोग
किसानों पर बंपर अहसान!सरकार ने डीएपी की बोरी बारह सौ रुपये की जगह उन्नीस सौ रुपये की कर दी है।अब समाज के अन्य वर्गों की तरह किसान भी देश के विकास में बराबरी से सहयोग देंगे। महँगी डीएपी देश के लिए क्यूँ फायदेमंद है इसकी सूचना आपको भक्त जल्दी ही Whatsapp पर दे देंगे।जय हिंद।— Rohini Singh (@rohini_sgh) April 8, 2021
50 KG डीएपी खाद का मूल्य 1900 रुपये100 KG गेंहू का दाम 1500 रुपये भी नहींयह है किसानों की दोगुनी आय?मोदी जी DAP क्या होता है गूगल कर लीजिए।— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) April 8, 2021
किसान हितेषी मोदी सरकार ने किसानों की भलाई के लिए डीएपी के बैग में 500 रुपये की मामूली बढ़ोतरी करते हुए 1900 रुपये का कट्टा कर दिया है।— Rakesh Sihag । राकेश सिहाग (@RakeshSihag_) April 8, 2021
चलो किसानों ख़ुश हो जाओलगातार विकास करते करते मोदीजी ने डीएपी की बोरी1200से बढ़ाकर1900की कर दीजल्द ही तुम्हारे व्हाट्सएप पर बताया जायेगा कि इससे देश की कितनी तरक़्क़ी होगी।जैसे सौ रुपये के प्रति लीटर पेट्रोल,85 रुपये के डीज़ल और900की रसोई गैस से पहले से ही हो रही हैजय सिया राम pic.twitter.com/Pylsz6UEGj— Congress Social Media Volunteers (@INCSMV) April 8, 2021
6 महिने पहले 60 KG गेहूं बेचकर डीएपी का एक बैग खरीद लेते थे,अब 97 KG गेहूँ के बदले एक डीएपी खाद का बैग मिल रहा है।और झांसाराम बात करता है,किसानों की आमदनी दुगुनी करने की....#Kisan_Da_Haq_Ethe_Rakh— Inderjeet Barak🌾 (@inderjeetbarak) April 8, 2021
मोदी सरकार की किसानों पर डबल मार डीएपी का कटा हुआ ₹1900 कापिछले साल 1200 रुपए का आता था और उससे पिछली बार ₹400 का क्या ऐसे होगी किसानों की दुगनी आए pic.twitter.com/d4QqwehBx8— Rajender Singh🇮🇳🙏 (@rajendersingh56) April 8, 2021
Post A Comment:
0 comments: