Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

मरीज की मृत्यु होने पर उसका दाह संस्कार कोविड प्रोटोकोल के अनुसार : जिलाधीश

Covid-Protocol-District-Magistrate
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)
पलवल, 30 अप्रैल। जिलाधीश एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष नरेश नरवाल ने कोविड-19 की परिस्थितियों के मद्देनजर नगर परिषद क्षेत्र पलवल, नगर परिषद क्षेत्र होडल व नगर पालिका क्षेत्र हथीन में गृह मंत्रालय एवं राज्य सरकार की गाइडलाइन के अनुसार शमशानघाट व कब्रीस्तान के लिए स्थान निर्धारित किए हैं ताकि कोविड-19 के फैलाव को नियंत्रित करने के लिए किसी मरीज की दु:खद मृत्यु होने पर उसका दाह संस्कार कोविड प्रोटोकोल के अनुसार किया जा सके।

जिलाधीश ने आदेशों में बताया कि नगर परिषद क्षेत्र पलवल में नूंह रोड स्थित शमशानघाट, गांव आल्हापुर के नजदीक शमशानघाट, गांव फिरोजपुर के नजदीक शमशानघाट, जैन मंदिर के नजदीक मुस्लिम समुदाय के लिए कब्रीस्तान मैदान तथा नूंह रोड के नजदीक ईसाई समुदाय के लिए कब्रीस्तान मैदान के स्थान निर्धारित किए हैं। इसी प्रकार नगर परिषद होडल ने पांडवन मंदिर के नजदीक गढी रोड पर शमशानघाट तथा गढीपट्टी  होडल स्थित शमशानघाट और नगर पालिका क्षेत्र हथीन में माता वाली जोहड़ के नजदीक शमशानघाट तथा मंडकोला रोड वार्ड नंबर-13 के पास मुस्लिम समुदाय के लिए कब्रीस्तान के लिए स्थान निर्धारित किए हैं। जिलाधीश ने सिविल सर्जन को निर्देश दिए है कि वे किसी मरीज की दुखद मृत्यु होने पर उसका पूरा रिकॉर्ड रखें तथा मरने वाले व्यक्ति के संबंध में परिवार के सदस्यों को पूर्ण जानकारी दी जाए तथा दाह संस्कार के लिए सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की अनुपालना हो।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Palwal News

Post A Comment:

0 comments: