चंडीगढ़ - कई दिनों से कहा जा रहा था कि जजपा के कई विधायक किसानों के साथ हैं और अविश्वास प्रस्ताव पर सरकार के खिलाफ वोटिंग करेंगे। आज इन सब चर्चाओं पर विराम लग गया और जजपा के सभी विधायक सरकार के साथ दिखे। सूत्रों द्वारा मिल रही जानकारी के मुताबिक़ चरखी-दादरी के आजाद विधायक सोमबीर सांगवान और महम के आज विधायक बलराज कुंडू ने सरकार के खिलाफ वोट दिया है। इन दो वोटों से विपक्ष 32 तक के आंकड़े तक पहुंचा। सरकार के पक्ष में पड़े 55 वोटों में 40 भाजपा, 10 जजपा और 5 निर्दलीय विधायक हैं।
वोटिंग के बाद हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने कहा कि आज विपक्ष (कांग्रेस) विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव लेकर आए थे, उन्होंने पहले ही ये बात मान ली थी कि हम सिर्फ चर्चा के लिए अविश्वास प्रस्ताव लाए हैं, ये सरकार को गिराने के लिए नहीं है.. हमने उनकी आपत्तियों पर एक-एक करके बात कहीं। उनका अविश्वास प्रस्ताव औंधे मुंह गिर गया।
Post A Comment:
0 comments: