फरीदाबाद - स्वच्छता मिशन के तहत बनाए गए टॉयलेट में गंदगी पर सवाल उठाने पर नगर निगम फरीदाबाद की महापौर सुमन बाला से बदतमीजी करने वाले एसडीओ सुरेंद्र खट्टर को सस्पेंड कर दिया गया है। खट्टर की बदसलूकी के बाद फरीदाबाद मीडिया ने इस मामले को गंभीरता से लिया क्यू कि मेयर सुमन बाला के पति सचिन खेड़ा पत्रकार थे और उनका असमय निधन हुआ था। कल से ही मीडिया के ग्रुपों पर खट्टर को उनके औकात बताने की बात चल रही थी। गृह मंत्री अनिल विज तक इस जानकारी को मीडिया ने पहुंचाई और अब खट्टर पर गाज गिर गई।

फरीदाबाद की मेयर से बदसलूकी करने वाले खट्टर संस्पेंड हुए
SDO-Surender-Khattar
Post A Comment:
0 comments: