नई दिल्ली- रिंकू शर्मा हत्याकांड को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की चर्चाएं हैं। कोई दिल्ली सरकार को घेर रहा है तो कोई केंद्र सरकार को, राजनीतिक गिद्ध और वामपंथी समर्थक सक्रिय हो गए हैं। इस हत्याकांड को कोई भुनाना चाहता है तो कोई हत्यारों को बचाना चाहता है। ट्विटर पर कई तरह के अलग-अलग ट्वीट दिख रहे हैं।
कल सोशल मीडिया पर मृतक रिंकू शर्मा के परिजनों की आर्थिक मदद के लिए एक अभियान चलाया गया और एक करोड़ रूपये एकत्रित करने का लक्ष्य रखा गया है। लोग मदद भी कर रहे हैं और अब तक यानी आज सुबह 10 बजे तक 27 लाख रूपये ( 2794215 ) इकट्ठे हो चुके हैं। जिस तरह से लोग मदद कर रहे हैं उसे देख लगता है कि जल्द एक करोड़ रूपये एकत्रित कर लिए जाएंगे।
Post A Comment:
0 comments: