Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

कोरोना वैक्सीन के नाम पर लोगों को ठगने लगे ठग, हरियाणा पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

Haryana-Police-Cobid-19
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 

चंडीगढ़: कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू हो चुका है। इसके साथ ही आम लोगों के साथ ठगी का खेल भी शुरू हो गया है। कोरोना को लेकर जितना भय लोगों के मन में है, उसे देखते हुए कुछ लोग आम लोगों को ठगने की जुगत में है। टेलीफोन करके वैक्सीनेशन के लिए पंजीकरण करवाया जा रहा है। इसके बदले में फीस भी वसूली जा रही है। हरियाणा पुलिस के पास इस तरह की कई शिकायतें पहुंची हैं। इसे देखते हुए हरियाणा पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है।

हरियाणा  पुलिस ने कोविड-19 के लिए चल रहे टीकाकरण अभियान के मद्देनजर नागरिकों को साइबर जालसाजों से सावधान रहने का आग्रह किया है। उन्हें कहा गया है कि ऐसे धोखेबाज कोरोना वायरस वैक्सीन लगाने के लिए रजिस्ट्रेशन का झांसा देकर लोगों से ठगी कर सकते हैं। एडीजीपी (कानून व्यवस्था) नवदीप सिंह विर्क ने  कहा कि ऑनलाइन ठगी या साइबर फ्रॉड करने वाले किसी भी स्थिति को भुनाने के लिए कोई भी नया तरीका अपना सकते हैं। ऐसे जालसाज नागरिकों को फोन कॉल, ईमेल व व्हाट्सएप सहित अन्य सोशल मीडिया एप्लिकेशन के माध्यम से धोखा दे सकते हैं।  

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana News

Post A Comment:

0 comments: