फरीदाबाद- जिले के सत्ताधारी नेताओं के दावे होते हैं कि फरीदाबाद में रिकार्ड विकास कार्य करवाए गए हैं और करवाए जा रहे हैं। नेता जो कहते हैं उसे शहर के लोग सच नहीं मानते और सोशल मीडिया पर नेताओं को खरी-खोटी सुनते हैं। कुछ खास नेताओ के घरों के आस पास ही विकास दिखता है। 80 फीसदी क्षेत्र का हाल बेहाल है। मुख्य सड़को की मरम्मत तक नेता नहीं करवा पा रहे हैं। फरीदाबाद की कामिनी जो शायद पर्वतीया कालोनी में रहती हैं। उन्होंने एक ट्वीट किया है जिसे मुख्य मंत्री कार्यालय, फरीदाबाद के जिला अधिकारी यशपाल और हरियाणा के गृह मंत्री को टैग किया है। ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि 16 फ़रवरी की मेरी शादी है और कैसे आयंगे मेहमान और कैसे आएगी बारात ? गर निगम फ़रीदाबाद के चक्कर काट काट के हम थक चुके है। गली नम्बर 76, पार्वतियाँ कॉलोनी, नियर बाल कल्याण स्कूल, वार्ड नम्बर 5, एन आई टी फ़रीदाबाद
16 फ़रवरी की मेरी शादी है और कैसे आयंगे मेहमान और कैसे आएगी बारात ?नगर निगम फ़रीदाबाद के चक्कर काट काट के हम थक चुके है।गली नम्बर 76, पार्वतियाँ कॉलोनी, नियर बाल कल्याण स्कूल, वार्ड नम्बर 5, एन आई टी फ़रीदाबाद - 121005@CMOHaryana @yashpalmurar @anilvijminister pic.twitter.com/sWD08Z40zN— Kamini (@Kamini39747179) February 9, 2021
आपको बता दें कि शहर की कालोनियों में अधिकतर मजदूर तबके के लोग रहते हैं और इनकी आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं होती कि वो किसी फ़ार्म हॉउस या वेंकट हाल में अपने घर के किसी प्रोग्राम को आयोजित कर सकें। ऐसे लोग अपने घर ही टेंट लगा आयोजन कर लेते हैं। तस्वीर में उनकी गली की हालत देख सकते हैं। अगर ऐसी ही रही तो मेहमान और बाराती कैसे इनके घर पहुंचेंगे आप समझ सकते हैं। फरीदाबाद का हाल बेहाल है। कई जगहों पर ऐसे नज़ारे दिख जाएंगे। देखें उसी जगह का वीडियो
16 की मेरी शादी है और कैसे आयंगे मेहमान और कैसे आएगी बारात ?नगर निगम फ़रीदाबाद के चक्कर काट काट के हम थक चुके है।
गली नम्बर 75, पार्वतियाँ कॉलोनी, नियर बाल कल्याण स्कूल, वार्ड नम्बर 5, एन आई टी फ़रीदाबाद - 121005@CMOHaryana @yashpalmurar @anilvijminister pic.twitter.com/ahVhzoTeXW— Kamini (@Kamini39747179) February 9, 2021
 
 
 
 

 

 
Post A Comment:
0 comments: