Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

फरीदाबाद में 12 जनवरी को DC आफिस का घेराव करेगा सर्व कर्मचारी संघ, जानें कारण 

Subhash-Lamba-Faridabad
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 फरीदाबाद,2 दिसंबर। सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा ग्रुप डी के कर्मचारियों की छंटनी के खिलाफ और पुरानी पेंशन व डीए की बहाली, रेगुलराइजेशन की नीति बनाने आदि मांगों को लेकर 12 जनवरी को डीसी आफिस का घेराव करेगा। यह ऐलान सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष लांबा ने शनिवार को जिला कार्यालय में आयोजित कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए किया। जिला प्रधान अशोक कुमार की अध्यक्षता में आयोजित मीटिंग में केन्द्र सरकार द्वारा किसान विरोधी कृषि कानूनों व बिजली संशोधन बिल 2020 को वापस न लेने की हठधर्मिता, सीएम के आश्वासन के बावजूद 1983 पीटीआई को एडजस्ट न करने और कर्मचारियों की मांगों की अनदेखी करने की घोर निन्दा की गई। बैठक में 12 जनवरी के डीसी आफिस घेराव को सफल बनाने के लिए सभी विभागों में गेट मीटिंग करने का फैसला लिया गया। बैठक में सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष लांबा, के अलावा संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेश कुमार शास्त्री, जिला सचिव बलबीर सिंह बालगुहेर, उपाध्यक्ष अतर सिंह केशवाल, कोषाध्यक्ष युद्धवीर सिंह खत्री,प्रेस प्रवक्ता राजबेल देसवाल व किसान संधर्ष समिति नहर पार के प्रधान सतपाल नरवत मौजूद थे।

जिला कार्यकारिणी को संबोधित करते हुए सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष लांबा ने कहा कि सरकार 25 साल सेवा पूरी कर चुके या 50/55 उम्र के कर्मचारियों को प्रीमेच्योर रिटायर करने के आदेश जारी कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रमोशन पर टेस्ट पास करने की शर्त को जोड़ा जा रहा है। इतना ही नहीं सरकार जन सेवा की सरकारी विभागों की निजी घरानों को सौंपा जा रहा है। उन्होंने कहा कि आन लाइन ट्रांसफर के नाम पर बड़ी संख्या में कर्मचारियों को घर से बेघर किया जा रहा है। कर्मचारियों की पुरानी पेंशन व डी बहाली,ठेका प्रथा समाप्त कर कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने की रेगुलराइजेशन की नीति बनाने आदि मांगों की लगातार अनदेखी की जा रही है। उन्होंने कहा कि सीएम के आश्वासन के बावजूद बर्खास्त 1983 पीटीआई को अभी तक एडजस्ट नहीं किया गया है। इसके विपरित सरकार ने अपने ही कार्यकाल में खेल कोटे में भर्ती किए ग्रुप डी के 1518 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है।

मीटिंग में करतार सिंह, जगदीश चंद्र, विजय शर्मा, अवनीश गौड़, गिरीश राजपूत,मूरारी लाल,डिगंबर सिंह, जगदीश चंद्र, रविन्द्र नागर,बल्लू चिंडालिया, विजय चावला, राकेश चिंडालिया, दर्शन सोया, अजीत सिंह ,संजू आदि मौजूद थे।


फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: