Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

कोरोना वैक्सीन को भगवान का आशीर्वाद समझें लोग: राजेश नागर

Rajesh-Nagar-MLA-Tigaon
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 फरीदाबाद, 16 जनवरी।  कोरोना के संक्रमण से पूरे देश का डर अब जल्द ही दूर होने वाला है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं हमारे वैज्ञानिकों के प्रयास से वैक्सीनेशन का काम आज से शुरू हो गया है। आप लोग इस कोरोना वैक्सीन को भगवान का आशीर्वाद ही समझें। यह बात विधायक राजेश नागर ने आज तिगांव और कौराली गांव में कोरोना वैक्सीनेशन प्रारंभ करते समय कही। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के एक बार तो पूरी दुनिया को संकट में डाल ही दिया था लेकिन हम सभी को यह मानना पड़ेगा कि कुशल नेतृत्व के कारण भारत में दुनिया के अन्य देशों के मुकाबले कम नुकसान हुआ है। यह इस बात को दर्शाता है कि जब हम एक कुशल नेतृत्व को चुनते हैं तो हमारे जीवन में बहुत से सकारात्मक बदलाव देखने में आते हैं। श्री नागर ने कहा कि आज पूरे देश में यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हमारे हरियाणा के विकास पुरुष मनोहर लाल खट्टर ने वैक्सीनेशन का कार्य प्रारंभ किया हैए जिसकी शुरुआत आज हम भी अपनी विधानसभा में कर रहे हैं। आज 100 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है वहीं आने वाले दिनों में इस कार्य को और तेज किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में कोविड से बचाने के लिए सरकारी और प्राईवेट स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों तथा कर्मचारियों कोए दूसरे चरण में पुलिस विभागए होमगार्ड एवं फं्रट लाईन में कार्य कर रहे अधिकारियों और कर्मचारियों को, तीसरे चरण में 50 साल से अधिक आयु के उन लोगों को जो किसी भी बीमारी से ग्रस्त हैं और चौथे चरण में 50 से कम आयु के उन लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी जो अन्य बीमारियों से ग्रस्त हैं। इस अवसर पर सीएचसी के एसएमओ डॉक्टर महेश आर्य व अन्य डॉक्टर एवं स्टाफ प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: