Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

पाली पहुंचे CP OP सिंह, बोले अपने बच्चों को शिक्षित बनायें ग्रामीण, गांव सहित देश का नाम रोशन करेंगे बच्चे 

CP-OP-Singh-Faridabad
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद- भारत की अधिकांश आबादी अभी भी गाँवों में रहती है और इसलिए देश के गांवों के बच्चों के लिए शिक्षा अत्यंत जरूरी है और शिक्षित बच्चे अपने परिवार, अपने गांव, अपने जिले और अपने प्रदेश व् देश का नाम रोशन कर सकते हैं। ये विचार फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह ने राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पाली के प्रांगण में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए व्यक्त किया। इस मौके पर  पुलिस उपायुक्त डॉ अर्पित जैन भी प्रमुख रूप से उपस्थित थे| 

सीपी ओपी सिंह ने  कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा से देश में क्रन्तिकारी बदलाव आ रहा  है इसलिए ग्रामीण क्षेत्रों के लोग अपने बच्चो को शिक्षित बनायें और अपना भी भविष्य उज्जवल करें। 

पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह ने कहा कि शिक्षा के साथ साथ अपने बच्चों को अच्छे संस्कार भी दें।  हमारे समाज में लोगों की पहचान उनके संस्कार से की जाती है। माता पिता को अपने बच्चे को सबसे राष्ट्र और समाज के प्रति जिम्मदारियों से अवगत कराना चाहिए। उन जिम्मेदारियों के बारे में बताना चाहिए जिन्हें निभाने से समुदाय की उन्नति हो सके। ईमानदार के भाव का संस्कार एक ऐसा ही गुण है। यह वह गुण है जिसके चलते बच्चा अपने आसपास के माहौल के प्रति नैतिक दायित्व के बोध से भरता है। पुलिस आयुक्त ने पढाई के साथ-साथ समाज से सरोकार रखकर रिलेशन मैनेजमेंट बनाने पर जोर दिया और कहा कि अपने परिवार और साथियों से बातचीत करके किसी भी समस्या का हल निकाला जा सकता है। 

इस मौके पर पुलिस आयुक्त  ओपी सिंह ने  स्थानीय ग्राम पाली स्थित दो स्कूलों में लगवाए गए सोलर एनर्जी सिस्टम स्मार्ट क्लास व सीसीटीवी निगरानी सिस्टम सहित अन्य कई विकास कार्यो का मुख्य अतिथि के रूप में पधार कर उद्घाटन किया|


कार्यक्रम के आयोजक  श्याम वीर भड़ाना ने मुख्य अतिथि पुलिस आयुक्त  ओ पी सिंह को फूल माला पहनाकर करके उनका भव्य स्वागत किया| सीपी ओपी सिंह  सिंह ने दोनों स्कूलों में पीपल का पौधा लगाकर पौधारोपण किया व क्लासरूम्स का दौरा किया|  गर्ल्स स्कूल की छात्राओं ने पुलिस आयुक्त के स्वागत में “करते हैं स्वागत आपका” गीत गाया|

राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पाली के प्रांगण में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए सीपी ओपी  सिंह ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि बच्चों को पूरी लगन व गंभीरता के साथ सफलता हासिल करके अपने सामान्य ज्ञान को भी मजबूत बनाना चाहिए तभी कामयाबी उनके चरण चूमेगी|

उन्होंने कहा कि बच्चों की जिस क्षेत्र में रूची है उसी में और मेहनत करके सर्वश्रेष्ट बने| उन्होंने बच्चों को अपने क्षेत्र में सिद्धि प्राप्त करके अपनी वैल्यू क्रिएट करने और प्रॉब्लम सॉल्वर बनने के लिए प्रेरित किया| उन्होंने कहा कि बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं होती। जरूरत केवल इस बात की है कि बच्चों को उनकी रुचि अनुसार शिक्षा के साथ-साथ मार्गदर्शन भी मिलना चाहिए। बच्चे अपने मां-बाप की सेवा करें, सच बोलें, खूब पढ़ें और उनके अंदर देश भक्ति की भावना भरी हो। उन्होंने अविभावको से अपील की कि आप अपने बच्चों की रूचि के बारे में जानें और आपका बच्चा जो पसंद करता है उसे रूप में ढालें और उसका कैरियर उसी रूप में आगे ले जाने में उसकी मदद करें। एक दिन आपके बच्चे को बड़ी कामयाबी मिलनी निश्चित है।  उन्होंने कहा कि बच्चे अपने आपको किसी से कम न आंके| हर इन्सान किसी न किसी क्षेत्र में श्रेष्ट होता है| इसलिए अपने आप पर विश्वास रखें और हुनर की पहचान करके उसमे और निखार लाएँ। 

शिक्षकों को भी बच्चों में सवाल पूछने की प्रवृति को बढ़ाने के बारे में कहा गया जिससे उनमे दुसरे लोगों का नजरिया जानने में मदद मिल सके और उनमे ज्ञान का विस्तार हो सके| उन्होंने के लोगों की भी तारीफ करते हुए कहा कि गांव के लोग शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए में विशेष योगदान दे रहे हैं और इसी के तहत स्कूल में सुविधाएं प्रदान किए हैं। 

उन्होंने गांव की प्रतिभाशाली मेडलिस्ट खिलाड़ी कुमारी किरण व खिलाड़ी लक्ष्य को भी सम्मानित किया| समारोह में उपस्थित छात्र राजू ने भगत सिंह की कविता गाकर समा बाँध दिया जिससे खुश होकर पुलिस आयुक्त ने उसे प्रशंसा पत्र देकर समान्नित किया|


इस समारोह में उपस्थित छात्रा भूमि ने कहा कि उसका डॉक्टर बनने का सपना है जिसपर पुलिस उपायुक्त डॉ अर्पित जैन ने प्रिंसिपल महोदया से कहा कि जो छात्र-छात्राएं डॉक्टर बनना चाहते हैं वह उन्हें लेकर उनके कार्यालय में आएं| वह बच्चों के साथ मीटिंग करके उनका मार्गदर्शन करेंगे| 

श्यामवीर भड़ाना व उनकी पत्नी मधु भडाना ने आयुक्त  ओपी सिंह को स्मृति चिन्ह व शाल भेंट करके सम्मानित किया उन्होंने पुलिस उपायुक्त मुख्यालय अर्पित जैन राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पाली की प्राचार्या श्रीमती मनदीप कौर राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पाली की प्राचार्या श्रीमती दीप्ति यादव व स्वागत गीत प्रस्तुत करने वाले कई छात्र-छात्राओं को शाल व प्रशस्ति पत्र आदि भेंट करके सम्मानित किया|

 श्याम  भड़ाना ने कहा कि उनका सपना है कि उनके गांव के छात्र छात्राओं के अलग-अलग यह दोनों स्कूल सभी आधुनिक सुविधाओं सहित मॉडल संस्कृति स्कूल बने| वह अपने पाली गांव को जगमग गांव बनाकर सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाओं से युक्त करवाना अपना परम कर्तव्य मानते हुए समर्पित होकर कार्य करने में जुटे हुए हैं|

इस अवसर पर मौजूद ग्राम पाली के प्रमुख लोगों में शामिल गर्ल्स स्कूल प्राचार्या श्रीमती मंदीप कौर, बॉयज स्कूल की प्राचार्या श्रीमती दीप्ति यादव, नंदराम भड़ाना, टेकराम, सूबेदार दुलीचंद, नंबरदार राजवीर दयानंद, जसवीर चेयरमैन, राजवीर  भड़ाना, नरेश, गेपिल कंपनी के प्रतिनिधि विवेक सहित कई अन्य लोगों ने भी मुख्य अतिथि श्री ओपी सिंह को फूल मालाएं व पुष्पगुच्छ भेंट करके उनका जोरदार स्वागत किया| उनके सम्बोधन के समय ग्रामीण जमकर ताली बजाते रहे। 

इस अवसर पर एसीपी बड़खल सुखबीर सिंह, डबुआ थाना प्रभारी संदीप कुमार, पाली चौकी प्रभारी ओमप्रकाश, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाली के प्रभारी डॉ राजेश सहित कई अन्य अधिकारियों सहित भारी तादाद में गांव के गणमान्य लोग उपस्थित थे|

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: