फरीदाबाद: पुलिस आयुक्त ओ पी सिंह द्वारा नशा तस्करी के विरुद्ध चलाए गए अभियान में क्राइम ब्रांच सेक्टर 17 प्रभारी संदीप मोर की टीम ने आरोपी बृजमोहन उर्फ मोनू को गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर अवैध गांजा पत्ती के साथ एयरपोर्ट रोड से गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ थाना सारण में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि वह बल्लभगढ़ से इसे किसी अनजान व्यक्ति से लेकर आया था और इसकी पुड़िया बना कर इसको बेचने वाला था कि पहले ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के कब्जे से 1 किलो 10 ग्राम गांजा पत्ती बरामद की गई है। आरोपी बृजमोहन उर्फ मोनू पुत्र तिलक राज न्यू जनता कॉलोनी का रहने वाला है जिसे अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।
Post A Comment:
0 comments: