Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

अब तक 89 आरएमसी सड़के ग्रीनफील्ड कॉलोनी में बनवा चुके हैं कैलाश बैसला 

Kailash-Baisla-Ward-20-News
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद - ग्रीनफ़ील्ड कॉलोनी के A ब्लॉक में पिछले काफी समय से खराब पड़ी सड़क को बनाने का रास्ता रविवार को साफ हो गया।  वार्ड-20 की पार्षद हेमा बैसला किसी कारणवश न आने पर उनके पिता और पूर्व पार्षद कैलाश बैसला और यू आई सी चेयरमैन प्रोफेसर भारत भूषण और स्थानीय लोगों की उपस्थिति में आरएमसी रोड का उद्घाटन एक छात्रा के हाथों करवाया गया। इस सड़क के उद्घाटन के साथ ही अब तक 89 आरएमसी सड़के ग्रीनफील्ड कॉलोनी में बन चुकी है।

 इस मौके पर पूर्व पार्षद कैलाश बैसला ने कहा कि उनके वार्ड में सड़को को बनाने का काम काफी तेजी से चल रहा है । वार्ड में कनेक्टविटी पर जोर दिया जा रहा है। क्यों कि आप जहां रहते है अगर वहां की सड़क दुरुस्त होगी तो आप का एरिया विकास की और आगे बढ़ेगा। और वार्ड-20 को हम उसी दिशा में आगे की और लेकर चल रहे है जिसमे यू आई सी, वार्ड की जनता का बहुत बड़ा सहयोग।है। वही पार्कों के रख-रखाव के लिए माली भी रखे गए है। वार्ड में साफ सफाई रहे इसके लिए जगह जगह डस्टबिन रखे गए है। और वही लोगों को जागरूक करने के लिए कई वॉलेंटियर भी है जो निस्वार्थ ग्रीनफील्ड कॉलोनी को साफ सुथरा रखने के लिए लोगो को आपने साथ जोड़ रहे है। और इस अभियान का हिस्सा भी बना रहे है। इस मौके पर प्रमोद चौधरी, डॉ विजय शर्मा, राजिंदर भाटिया, सरदार बक्शी सिंह सहित कई लोग उपस्थित रहे।   

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: