चंडीगढ़: बरोदा उप-चुनाव के लिए मतदान जारी है। दोपहर तीन बजे तक 46 फीसदी मतदान की खबर है। भाजपा पर फर्जी वोटिंग का भी आरोप लग रहा है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमे कहा गया है कि गाँव - रिढाना, हल्का - बरोदा, हरियाणा @ECISVEEP - बरोदा उपचुनाव में फ़र्ज़ी मतदान करवाने की कोशिश की गई।
कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने लिखा है कि मैं चुनाव आयोग @ECISVEEP से अपील करती हूँ कि मामले का तुरंत संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई सुनिश्चित करें।
मैं चुनाव आयोग @ECISVEEP से अपील करती हूँ कि मामले का तुरंत संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई सुनिश्चित करें। https://t.co/iqVyRL7yHH
— Kumari Selja (@kumari_selja) November 3, 2020
Post A Comment:
0 comments: