फरीदाबाद- फरीदाबाद पुलिस इन दिनों हर नाके पर दिख रही है। लोगों को रोक-रोककर जांच और पूंछतांछ की जा रही है। पहले ऐसा उस समय देखा जाता था जब शहर में कोई बड़ी बारदात होती थी। कोई डकैती वगैरा होती थी लेकिन अब ऐसा कोरोना की वजह से किया जा रहा है। मास्क न लगाने वालों का चालान किया जा रहा है साथ में जागरूकता अभियान के तहत लोगो को मास्क भी बांटे जा रहे हैं। डीसीपी मुख्यालय डॉक्टर अर्पित जैन के इस अभियान असर दिखाना शुरू कर दिया है और आज कोरोना के नए मामलों में गुरुग्राम फिर टॉप पर पहुँच गया है और फरीदाबाद गुरुग्राम से आज काफी पीछे है।
कल फरीदाबाद में रिकार्ड 881 नए मामले आये थे लेकिन आज संख्या घटी है। आज फरीदाबाद में 630 नए मामले आये हैं और आज भी पांच लोगों की मौत हुई है जबकि गुरुग्राम में आज 939 नए केस आये हैं और 3 लोगों की मौत हुई है। हरियाणा की बात करें तो आज प्रदेश में 2666 नए मामले आये हैं और 25 लोगों की मौत हुई है। लोगों में जागरूकता का अभाव है इसलिए मामले बढे हैं लेकिन फरीदाबाद पुलिस का जागरूकता अभियान ऐसे ही जारी रहा तो शहर की जनता को ये महामारी ज्यादा परेशान नहीं कर पाएगी। वैसे जनता को भी जागरूक होना चाहिए और अपने आस-पास रहने वालों को समझाना चाहिए कि मास्क और सोशल डिस्टेंस बहुत जरूरी है।
Post A Comment:
0 comments: