फरीदाबाद 9 नवम्बर : फरीदाबाद में कोरोना के नए मामले रिकार्ड बनाते जा रहे हैं। शहर के लाखों लोगों के लिए बुरी खबर है। आज की 570 नए मामले आये हैं। युवा नेता गौरव चौधरी ने हरियाणा सरकार पर सवाल उठाया है। उन्होंने सरकार को निजी स्कूलों के हाथों की कठपुतली बताते हुए कहा कि निजी स्कूलों की फीस उगाही के चक्कर में प्रदेश सकार ने जल्दबाजी में स्कूलों को खोलने का निर्णय लिया। जिसके बाद एकाएक प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या बढऩे लगी है। सरकार केवल अपना हित देख रही है, उसे लोगों की जिंदगी, छात्रों के भविष्य और मजदूरों के हितों से कोई सरोकार नहीं है। मजदूर एवं किसानों के हितों की बात करने वाले प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला भी चुप रहकर सरकार का समर्थन कर रहे हैं।
प्रदेश की खट्टर सरकार पर मेडिकल कॉलेजों की फीस बढ़ाकर छात्रों के हितों पर कुठाराघात करने का आरोप लगाया है। हरियाणा के सरकारी मेडिकल कॉलेजों की फीस 53 हजार से बढ़ाकर सीधा 10 लाख रूपए सालाना करने की उन्होंने कठोर आलोचना की और इसे सरकार का छात्र विरोधी कदम बताया। सरकार के नए आंकड़ों के बाद एक गरीब एवं साधारण परिवार के बच्चे को भी डॉक्टर बनने के लिए 40 लाख रुपए का इंतजाम करना होगा। जोकि गरीब एवं साधारण परिवारों के बस की बात नहीं है। प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा उठाए गए इस छात्र विरोधी कदम से उन छात्रों का भविष्य अंधकारमय हो जाएगा, जो प्रतिभावान तो हैं, परंतु उनमें सरकार की बढ़ाई हुई फीस बढ़ाने का माद्दा नहीं है। गौरव चौधरी ने कहा कि आखिर ऐसी क्या मजबूरी खट्टर सरकार के सामने आ गई जो, आर्थिक मंदी के दौर में उन्होंने छात्रों पर यह तानाशाही फैसला लागू किया है। सरकार के इस फैसले के भविष्य में दुष्परिणाम निकलेंगे और गरीब एवं साधारण परिवार के बच्चों के लिए मेडिकल शिक्षा मात्र एक सपना बनकर रह जाएगी।
Post A Comment:
0 comments: