फरीदाबाद- 12 घंटे में एक लूट, दो गोलीकांड, फरीदाबाद के बदमाश पुलिस को चिढ़ा रहे हैं -सुबह होमगार्ड के जवान पर फायरिंग हुई और एक लूट का मामला भी सामने आया। अब बल्लबगढ़ में अग्रवाल कालेज की छात्रा को गोली मारी गई जिसके बाद शहर हड़कंप मच गया है। अग्रवाल कालेज की छात्रा को गोली मारने वालों में किसी तौफीक का नाम छात्रा के परिजन ले रहे हैं जिनका कहना है कि पहले भी वो छात्रा को छेड़ चुका है लेकिन गलती मानने पर समझौता हो गया था।
सूत्रों के मुताबिक़ बीकॉम फाइनल ईयर छात्रा अग्रवाल कालेज में पेपर देने गई थी और जब वो कालेज से निकली तो आरोपी ने उसे अपनी कार में बैठने को कहा। जब छात्रा उसकी आई20 कार में नहीं बैठी तो वो छात्रा को गोली मारकर भाग गया। पुलिस हत्यारे की तलाश में जुट गई है।
Post A Comment:
0 comments: