फरीदाबाद, 18 अक्तूबर : नवरात्रि, नवदुर्ग नौ दिनों का उत्सव है, सभी नौ दिन माँ आदि शक्ति के विभिन्न रूपों को समर्पित किए गये हैं। देवी के यह नौ रूप, नवग्रहों के अधिपत्य तथा उनसे जुड़ी बाधाओं को दूर व उन्हें प्रवल करने हेतु भी पूजे जाते हैं। उक्त वक्तव्य युवा नेता गौरव चौधरी ने नवरात्रि के शुभारंभ अवसर पर काली मंदिर में आयोजित पूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए कहे। प्रवासियों द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में गौरव चौधरी ने कहा कि फरीदाबाद के विकास में प्रवासियों का बहुत बड़ा योगदान है।
उन्होंने अपनी अथक मेहनत एवं मजदूरी के बल पर अपना मुकाम कायम किया और आज उन्होंने अपने आप को फरीदाबाद की मुख्य धारा में शामिल कर लिया है। इस मौके पर गौरव चौधरी ने विधिवत रूप से पूजन किया और माता रानी का गुणगान किया। उन्होंने कहा कि माता रानी के चरणों में सच्चे मन से अरदास लगाने से हर मुराद पूरी होती है। इसलिए नवरात्रि के नौ दिन हमें माता रानी का गुणगान अवश्य करना चाहिए। उन्होंने भक्तजनों को कोरोना महामारी के चलते सावधानीपूर्वक और सरकारी आदेशों का पालन करने का भी अनुरोध किया, ताकि किसी प्रकार की समस्या किसी को उत्पन्न न हो। इस अवसर पर हरीलाल गुृप्ता, अनिल कश्यप, आशा, उर्मिला, मोहन बाबा, यासीन शेख, शिव पांडे, निशांत, किशन राम नगर एवं सोनू ने गौरव चौधरी का फूल-मालाओं से स्वागत किया।
Post A Comment:
0 comments: