नई दिल्ली- सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के हापुड़ का एक वीडियो वायरल हुआ है जहां तीन भाई आपस में ही फ़िल्मी स्टाइल में मारपीट कर रहे है। मामला जमीन विवाद का बताया जा रहा है। ये तीनों सगे भाई हैं और कुम्हार का काम करते हैं। प्रॉपर्टी के झगड़े में जितने घड़े बनाये थे,सब एक दूसरे पर फोड़ डाले। स्थानीय पुलिस ने सम्बंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जांच जारी है।
बिल्कुल फिल्मी स्टाइल मारपीट है।हापुड़ में यह तीनों भाई हैं।कुम्हार का काम करते हैं।प्रॉपर्टी के झगड़े में जितने घड़े बनाये थे,सब एक दूसरे पर फोड़ डाले। pic.twitter.com/QRm1VKUwHR
— Kamal khan (@kamalkhan_NDTV) October 12, 2020
Post A Comment:
0 comments: