फरीदाबाद- शहर की हवा अब भी जहरीली है। एयर क्वालिटी इंडेक्स अब भी 300 के ऊपर है। कल नीलम फ्लाईओवर के नीचे कबाड़े में लगी आग इसका कारण बताया जा रहा है और यही कारण है कि नगर निगम के वरिष्ठ सफाई निरीक्षक राजेंद्र दहिया के आदेश के बाद कबाड़ी का 5000 का चालान कर दिया गया है। इस आग से शहर के कई हिस्सों में धुंआ ही धुंआ दिख रहा था । आग फैलने से कई गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हुईं थीं। फ्लाईओवर के नीचे कई पिलर भी आग की चपेट में आ गए थे।
 
फरीदाबाद में बढ़ा प्रदूषण, नीलम पुल के नीचे कबाड़ी का कटा चालान, कल लगी थी कबाड़ में आग
Faridabad-AQI-Update
 
 
 
 


 
Post A Comment:
0 comments: