फरीदाबादः थाना डबुआ पुलिस ने सराहनीय कार्य करते हुए एक 6 साल के गुमशुद्धा बच्चे को तलाश कर उनके परिवार को लौटाकर उनको खुशी दी है। आपको बता दे कि मामला थाना डबुआ मंडी एरिया का है दिनांक 21.10.2020 को एक 6 साल के बच्चे को उसकी चाची निवासी गाजिपुर डबुआ, स्कूल में एडमिशन कराने के लिए लेकर गई थी। चाची स्कूल के स्टाफ से बाते कर रही थी तभी बच्चा खेलते-खेलते नजर बचाकर स्कूल से बाहर निकल गया और गुम हो गया था।
बच्चे की चाची ने काफी तलाश की, स्कूल के स्टाफ ने भी बच्चे की तलाश में मदद की, लेकिन बच्चा नही मिला तो इस संबध्ंा में बच्चे के परिजनों ने थाना डबुआ पुलिस को सूचना दी। थाना डबुआ एस.एच.ओ इंस्पेक्टर संदीप ने बिना देरी किए अलग-अलग टीम गठित की और बच्चे की तलाश के लिए आगामी कार्यवाही की गई। पुलिस टीम ने आसपास के सभी एरिया में तलाश की और लगभग शाम 7 बजे के करीब पुलिस टीम ने बच्चे को सकुशल तलाश कर उसके परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने पुलिस टीम के इस सराहनीय कार्य के लिए धन्यवाद किया है।
Post A Comment:
0 comments: