नई दिल्ली- सोशल मीडिया पर बिहार का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमे एक नेता जी भैंस पर बैठ चुनाव प्रचार कर रहे हैं। लोग जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं। इस वीडियो के बारे में जानकारी हासिल करने पर पता चला कि भैंस पर बैठे नेता जी का परवेज आलम है और राष्ट्रीय उलेमा काउंसिल के गया शहरी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी हैं।
दरअसल, उन्होंने चुनाव प्रचार का अनोखा तरीका अपनाया है। उन्होंने भैंस पर बैठकर चुनाव प्रचार किया। भैंस पर बैठकर उन्होंने अपने क्षेत्र में प्रचार किया लेकिन इसके बाद उन पर कानून का डंडा चल गया। उनके खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम और सोशल डिस्र्टेंंसग तोड़ने का मुकदमा दर्ज किया गया है।
भैंस पर बैठक प्रचार किए जाने को लेकर पूछे गए सवाल पर मोहम्म्द परवेज आलम ने कहा कि उनके पास महंगी गाड़ी खरीदने के लिए पैसा नहीं है। मेरे पास संपत्ति के नाम पर भैंस है। जिसकी पास कार होती है वो कार पर प्रचार करता है मेरे पास भैंस है तो मैं भैंस पर कर रहा हूं। मंसूरी ने कहा कि शहर में लगातार प्रदूषण बढ़ते जा रहा है। इसलिए हम भैंस पर चढ़े हैं, ताकि प्रदूषण न फैले।
Post A Comment:
0 comments: