चंडीगढ़- बरोदा उप- चुनाव में कांग्रेस ने अब वो वाला फरसा निकाल लिया है जिससे पिछले साल विधानसभा चुनावों से ठीक पहले सीएम मनोहर लाल ने अपने ही एक भाजपा कार्यकर्ता की गर्दन काटने की बात कही थी। अब वो भाजपा नेता डॉ हर्ष मोहन भारद्वाज कांग्रेस में शामिल हो गए। राज्य सभा सांसद दीपेंदर सिंह हुड्डा ने उन्हें कांग्रेस में शामिल करवाया। बरोदा उप चुनाव में काफी कुछ देखने को मिलेगा। टीम हुड्डा अब भी भाजपा-जजपा पर भारी पड़ रही है। सोशल मीडिया पर भाजपा कहीं नहीं दिख दिख रही है। टीम हुड्डा एक से एक पोस्ट और वीडियो पोस्ट कर रही है।
जिस ब्राह्मण देवता की गर्दन नीचे दिए वीडियो में @mlkhattar काटने को आमादा थे। आप सबकी जानकारी के लिए बता दूं उस डॉ हर्ष मोहन भारद्वाज जी ने भाई @DeependerSHooda के नेतृत्व में @inc का दामन थाम लिया है #हरियाणा pic.twitter.com/6DlYQc6CJA
— Arjun Dahiya (@arjundahiya) October 17, 2020
आपको बता दें कि पिछले साल विधानसभा चुनावों में ये फरसा भाजपा पर भारी पड़ा था और भाजपा का मिशन 75 का सपना चकनाचूर हो गया था। जगह जगह ब्राम्हण समाज के लोगों ने प्रदर्शन किया था और ये गीत भी बनाया गाय था। सुनें
Post A Comment:
0 comments: